जागरण संवाददाता, जम्मू : मेयर चंद्रमोहन गुप्ता ने शहर के वार्ड 61 का दौरा कर लक्ष्मी नगर की गली नंबर छह और करणी मोहल्ला तोमल में गली व नालियों का काम शुरू करवाया। इन कार्यो के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
वार्ड नंबर 61 के कॉरपोरेटर महेंद्र कुमार के साथ लक्ष्मी विहार व करणी मोहल्ले में काम शुरू करवाने के बाद मेयर ने कहा कि क्षेत्र की गली कच्ची थी। इसे अब पक्का किया जाने लगा है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी। पानी की निकासी भी यहां रुक जाती थी। किसी ने इस गली के निर्माण का प्रयास नहीं किया। अब कॉरपोरेटर के प्रयास से काम शुरू हुआ है। इससे लोगों में उत्साह है। लोगों ने इसके लिए कॉरपोरेटर व मेयर का आभार जताया। इससे पहले मेयर ने निरंकारी भवन तोमाल में सड़क पर तारकोल डालने का काम शुरू करवाया। यहां सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए थे। वर्षो से यहां तारकोल नहीं डाली गई थी। इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता, अंजू गुप्ता के अलावा एईई शाम सरीन आदि मौजूद थे। यहां लोगों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि निगम ने विभिन्न मुहल्लों में छूटी गलियों व नालियों का काम शुरू करवाया है। गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। अधिकतर क्षेत्रों से अंधेरा हट चुका है। पंजतीर्थी में बहुमंजिला पार्किग बनाई जा रही है ताकि शहर वासियों को वाहनों के जाम से राहत दिलाई जा सके। ओपन जिम खोलने कर पार्को में सैर करने वालों को कसरत का मौका भी नगर निगम ने दिया है। चौकों को खूबसूरत बनाकर इनमें फव्वारे लगाए जा रहे हैं। शहर में 19 चौराहों में फव्वारे लगाने हैं। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्यो में तेजी लाएं। गलियों, नालियों का निर्माण प्राथमिकता पर रखें। उन्होंने लोगों से भी शहर को साफ-सुथरा बनाने में जम्मू नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे