Jammu : कार और बाइक की टक्कर में बेटे की मौत और मां घायल
मोहम्मद खालिद अपनी मां सुभान बीवी को मोटरसाइकिल (जेके20-7957) पर पीछे बैठा कर पौनी की तरफ जा रहा था। जब वह जीरो मोड़ से कुछ आगे पट्टा इलाके में पहुंचे तो सामने से आई एक स्विफ्ट कार (जेके02एएन-7698) से मोटरसाइकिल टकरा गई।

रियासी, संवाद सहयोगी : रियासी-पौनी सड़क के पट्टा इलाके में शनिवार की सुबह एक स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे सवार उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान पनासा रियासी के मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है। उसकी मां सुभान बीबी को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती राया है।
घटना शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे की है। मोहम्मद खालिद अपनी मां सुभान बीवी को मोटरसाइकिल (जेके20-7957) पर पीछे बैठा कर पौनी की तरफ जा रहा था। जब वह जीरो मोड़ से कुछ आगे पट्टा इलाके में पहुंचे तो सामने से आई एक स्विफ्ट कार (जेके02एएन-7698) से मोटरसाइकिल टकरा गई। इससे असंतुलित होकर मोटरसाइकिल और उस पर सवार मां और बेटा सड़क पर गिर गए। इस हादसे में खालिद ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के तुरंत बाद कार का चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल महिला को रियासी जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को जम्मू के राजकीय कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे स्वजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल और कार को कब्जे में लेककर केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Edited By Lokesh Chandra Mishra