Move to Jagran APP

दक्षिण कश्मीर में 24 घंटों के अंदर दो मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर, एक जवान ने पाई वीरगति, तीन हुए जख्मी

अनंतनाग मुठभेड़ में घायल तीन जवानों में से एक जवान शहीद हो गया है।अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद सैन्यकर्मी का नाम जसबीर सिंह बताया जा रहा है। वह पंजाब में तरनतारन का रहने वाला था। सैन्य प्रवक्ता ने शहीद सैन्यकर्मी के बारे में में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Thu, 30 Dec 2021 07:24 AM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 06:48 PM (IST)
दक्षिण कश्मीर में 24 घंटों के अंदर दो मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर, एक जवान ने पाई वीरगति, तीन हुए जख्मी
मारे गए चार आतंकियों में से दो पाकिस्तानी आतंकी और दो स्थानीय आतंकी हैं।

श्रीनगर, जेएनएन : श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : कश्मीर में आतंक का नया चेहरा बन रहे अातंकियों के एक नए संगठन कश्मीर टाइगर्स फोर्स के स्वयंभू चीफ कमांडर अल्ताफ अपने दो साथियों संग दक्षिण कश्मीर के नौगाम अनंतनाग में रातभर चली मुठभेड़ में मारा गया। आतंकियों को मार गिराते हुए एक सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गया, जबकि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए। बीते चौबीस घंटों में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग व कुलगाम में हुए दो मुठभेड़ों में छह आतंकी मारे गए हैं। इनमें दो पाकिस्तानी और चार स्थानीय हैं।

loksabha election banner

कुलगाम के मीरहामा में बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। लगभग सवा घंटे बाद ही तीन आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद यहां मुठभेड़ समाप्त हो गई थी। इसमें मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबधित थे। इनमें एक सात लाख का इनामी पाकिस्तानी शहजाद भाई उर्फ शाहिद और दो अन्य स्थानीय आतंकी उजैर अहमद और मोहम्मद शफी डार थे। उजैर मीरहामा और शफी त्राल का रहने वाला था। ये दोनों सी श्रेणी के आतंकियों की सूची में शामिल थे। शाहिद सात लाख का इनामी आतंकी था। आतंकियों के खिलाफ इस आपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

6 #terrorists of proscribed #terror outfit JeM killed in two separate #encounters. 4 among the killed terrorists have been identified so far as (2) #Pakistani & (2) local terrorists. Identification of other 02 terrorists is being ascertained. A big #success for us: IGP Kashmir

— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 29, 2021

वहीं दूसरी तरफ कश्मीर टाइगर्स फोर्स का स्वयंभू चीफ कमांडर मुफ्ती अल्ताफ उर्फ अबु जार अपने दो अन्य साथियों सुहेल अहमद राथर अौर पाकिस्तानी इलियास उर्फ रईस संग अनंतनाग के नौगाम में बुधवार रातभर चली मुठभेड़ में मारा गया। इसी मुठभेड़ में 19 आरआर का लासं नायक तरनतारण निवासी जसबीर सिंह बलिदान हो गए, जबकि दाे जवान रोहित यादव और इशांत के अलावा जम्मू कश्मीर के पुलिस का एक जवान दीपक कुमार जख्मी हो गए। तीनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुफ्ती अल्ताफ उर्फ अबु जार व उसके दो साथियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि एक आतंकी रात को ही मारा गया था, जबकि दो अन्य आज सुबह मारे गए हैं। यहां भी पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि मुफ्ती अल्ताफ के साथ मारे गए अन्य दो आतंकियों में एक पाकिस्तानी आतंकी इलियास उर्फ रईस है। वह कश्मीर में सक्रिय प्रमुख पाकिस्तानी आतंकियों में एक था। इसके अलावा इनके पास से जो एम-4 अमरीकन कार्बाइन राइफल मिली है, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ही इस्तेमाल करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.