Move to Jagran APP

J&K: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

ऊधमपुर जिला में जारी पंचायत चुनाव में सुबह 10.30 बजे तक 30.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 10:43 AM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 06:19 PM (IST)
J&K: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
J&K: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 15 जिलो के 40 ब्लाकों में मतदान शांतिपूवर्क संपन्न हो गए। जम्मू संभाग के जिला ऊधमपुर, कठुआ, रामबन, डोडा, राजौरी और पुंछ में वोट डालने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं कश्मीर संभाग में आतंकवादियों की धमकियों, अलगाववादी संगठनों की चेतावनी को दरकिनार कर लोग अपने घरों से बाहर निकल मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि यहां अनंतनाग में मतदान 1.6 प्रतिशत रहा। कारगिल व लेह में भी कड़ाके की ठंड होने के बावजूद काफी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पहुंचे।

loksabha election banner

जिला ऊधमपुर के चार ब्लाक में कुल 83.95 प्रतिशत मतदान हुआ
ऊधमपुर जिला में जारी पंचायत चुनाव में कुल मतदान 83.95 प्रतिशत रहा। इन चारों ब्लाक में कुल 47755 मतदाताओं में से 40089 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिले के जगानू ब्लाक में कुल 16479 मतदाताओं में से 13863 सहित 84.13 प्रतिशत, सीवना ब्लाक के 8058 मतदाताओं में से 6169 सहित 76.56 प्रतिशत, नारसू ब्लाक के कुल 10190 मतदाताओं में से 8478 सहित 83.20 प्रतिशत और टिकरी ब्लाक के 13028 मतदाताओं में से 11579 सहित 88.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

रामबन के एक ब्लाक में कुल 72.34 प्रतिशत मतदान हुआ
जिला रामबन में दूसरे चरण में केवल बनिहाल ब्लाक में ही मतदान हुआ। यहां की 24 पंचायत हल्कों और 174 पंच हल्कों कुल 29881 मतदाताओं में से 21617 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 72.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
 

जिला राजौरी के दो ब्लाक में कुल 80.90 प्रतिशत मतदान हुआ
राजौरी जिला के दो ब्लाक लंबेड़ी और सियोट में कुल 80.90 प्रतिशत मतदान हुआ। अतिसंवेदनशील इलाके माने जाने के बावजूद यहां रहने वाले लोगों ने बड़े उत्साह के साथ पंचायती चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण यहां चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्वक चली। लंबेड़ी से 10389 मतदाताओं में से 8552 मतदाताओं सहित 82.32 प्रतिशत और सियोट में 16622 मतदाताओं में से 13299 मतदाता सहित 80.01 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 19 सरपंच और 145 पंच चुनावी दंगल में हैं। इनके भाग्य का फैसला 27425 मतदाताओं के हाथ में था जिनमें से 21851 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला किश्तवाड़ के तीन ब्लाक में 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ
जिला किश्तवाड़ के तीन ब्लाक पलमार, ठकराई और त्रिगाम में कुल 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला के तीन ब्लाक के कुल 19420 मतदाताओं में से अभी तक 15118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन तीनों ब्लाक में 9929 पुरुष, 9491 महिला मतदाता हैं। पलमार ब्लाक में 5914 मतदाताओं में से 4641 मतदाताओं सहित 78.47 प्रतिशत, ठकराई ब्लाक में 8010 मतदाताओं में से 6340 मतदाताओं सहित 79.15 प्रतिशत और त्रिगाम ब्लाक में 5496 मतदाताओं में से 4137 मतदाताओं सहित 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिला कठुआ के तीन ब्लाक में कुल 78.66 प्रतिशत मतदान हुआ
जिला कठुआ के तीन ब्लाकों में भी लोगों की पंचायती चुनावों में भागीदारी बेहतर रहा। यहां छह घंटों में कुल मतदान प्रतिशत 78.66 रहा। यहां तीन ब्लाक में 32717 मतदाताओं में से 25736 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बग्गन ब्लाक में कुल 9486 मतदाताओं में से 7129 मतदाताओं सहित 75.15 प्रतिशत, दुगाई में कुल 12204 मतदाताओं में से 9630 मतदाताओं सहित 78.90 प्रतिशत और लोहाई मल्हार में 11027 में से 8977 मतदाताओं सहित 81.40 प्रतिशत मतदान रहा।

कश्मीर संभाग में कुल 35.12 प्रतिशत मतदान हुआ
कश्मीर संभाग के आतंकवादग्रस्त छह जिलों के आठ ब्लाक में दोपहर कुल 35.12 प्रतिशत हुआ। यहां कुपवाड़ा में 69.7 प्रतिशत, बांडीपोरा में 66.3 प्रतिशत, बारामूला में 11.2 प्रतिशत, गांदरबल में 27.4 प्रतिशत और अनंतनाग में मात्र 1.0 प्रतिशत हुआ।

लद्दाख के दो ब्लाक में कुल 66.4 प्रतिशत मतदान हुआ
बर्फीले रेगिस्तान लेह और कारगिल के 11 ब्लाक में भी दूसरे चरण के पंचायती चुनाव के लिए कुल 158 मतदान केंद्र बने थे। लेह से 13578 मतदाताओं में 66.3 प्रतिशत व कारगिल में 22642 मतदाताओं में से 66.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इन दोनों ब्लाक के कुल 105885 मतदाता थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.