Move to Jagran APP

Roshni Land Scam: पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज ने कब्जाई 16 कनाल जमीन

घोटाले में 1825 और लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें बसोहली के रहने वाले पूर्व मंत्री प्रेम सागर का नाम भी डिवीजनल कमिशनर की वेबसाइट में सार्वजनिक हुआ है। प्रेम सागर कांग्रेस की ओर से मंत्री रहे हैं अब वह नेशनल कांफ्रेंस में हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 08:52 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 08:52 AM (IST)
Roshni Land Scam: पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज ने कब्जाई 16 कनाल जमीन
जम्मू के मंडाल तहसील में भी 10,922 कनाल भूमि पर कब्जा हुआ है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : रोशनी कानून घोटाले में परत दर परत खुलती जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री प्रेम सागर अजीज ने भी रोशनी का लाभ उठाकर कठुआ की बसोहली तहसील के गांव पलाही में 16 कनाल सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। उप राज्यपाल प्रशासन ने कठुआ जिले में अवैध रूप से सरकारी रिकॉर्ड में दाखिल की गई जमीन की 225 एंट्रियों को रद कर दिया है। कठुआ जिले में 9802 कनाल भूमि पर रोशनी कानून घोटाले के तहत कब्जा हुआ है।

loksabha election banner

घोटाले में 1825 और लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें बसोहली के रहने वाले पूर्व मंत्री प्रेम सागर का नाम भी डिवीजनल कमिशनर की वेबसाइट में सार्वजनिक हुआ है। प्रेम सागर कांग्रेस की ओर से मंत्री रहे हैं, अब वह नेशनल कांफ्रेंस में हैं। जम्मू के डिवीजनल कमिशनर ने कठुआ जिले के 644 लाभाॢथयों की सूची जारी की है। जम्मू के मंडाल तहसील में भी 10,922 कनाल भूमि पर कब्जा हुआ है।

मंडाल तहसील के अधीन आने वाले गांव जहां राजस्व भूमि पर कब्जा हुआ है, उनमें प्रह्लादपुर, चक्क गंडू, थलवाल, नंदपुर, रकवालन, थड़प, खारियां, छन्नी नानक, रामबाग, टेडा, सौहांजना, मकवाल, चक्क भूपत, चक्क दौलत, मुरारपुर, मंडाल, चक्क गणेशू, चक्क सूर्या, संपूर्णपुर, किरपालपुर, चरकियां, डंगा, लक्ष्मणपुर, चिब्बा चक्क, चक आलम, चक्क सरदार, देसा सिंह, छिब्बाचक्क, तोप मन्हासा, जवलपुरी, और किल्ला शामिल है। गांव की इन जमींनों पर 659 लोगों ने राजस्व रिकार्ड में अवैध कब्जा किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.