Move to Jagran APP

Jammu: भगोड़े मवेशी तस्कर को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को बंधक बना लाठी-डंडों से पीटा

गांव फिदड़ की रहने वाली एकता कुमारी पत्नी अजय कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि गांव के ही एक युवक ने उसे और उसके पति को बिना वजह लात-घूसों से बुरी तरह पीटा है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 11:05 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 02:30 PM (IST)
Jammu: भगोड़े मवेशी तस्कर को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को बंधक बना लाठी-डंडों से पीटा
Jammu: भगोड़े मवेशी तस्कर को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को बंधक बना लाठी-डंडों से पीटा

जम्मू, जागरण संवाददाता : न्यायालय द्वारा घोषित भगोड़े को रैका में पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने लाठियों, डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इस हमले में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मी कांस्टेबल अशोक सिंह, कांस्टेबल तारिक हुसैन और कांस्टेबल गिरधारी लाल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस टीम पर हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने छह से सात लोगों पर रास्ता रोकने, हत्या का प्रयास करने, सरकारी कर्मी के कामकाज में दखल देने, बवाल करने, पथराव करने समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया।

loksabha election banner

बागे बाहू पुलिस थाने में दर्ज मवेशी तस्करी के एक मामले में आरोपित अली गुज्जर और कालू गुज्जर कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे। कोर्ट ने दोनों को भगोड़ा करार देकर पुलिस को दोनों आरोपितों को थाने में पेश करने को कहा। कोर्ट के निर्देश पर बागे बाहू पुलिस थाने से एक टीम को भगौड़ों की तलाश में भेजा गया। जैसे ही पुलिस टीम भगोड़ों के घर पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तीन पुलिस कर्मियों को बंधक बना कर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूट कर भाग रहे पुलिस कर्मियों पर उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। बहुत मुश्किल से पुलिस कर्मी वहां से जान बचा कर पुलिस थाने पहुंचे, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस कर्मियों के बयान के आधार पर हमलावरों के विरुद्ध मामले को दर्ज कर लिया गया। हमलावरों में अली गुज्जर और कालू गुज्जर की पुलिस कर्मियों ने पहचान कर ली, जबकि अन्य हमलावरों जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, को वे पहचान नहीं पाए।

हमलावरों की पहचान कर उनकी धरपकड़ का प्रयास हो रहा है। जल्द ही सभी आरोपितों को दबोच लिया जाएगा। हमले में घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है। - बिक्रम भगत, एसडीपीओ सिटी ईस्ट

ससुर ने दामाद पर लगाया गर्भवती बेटी से मारपीट का आरोप

सुचेतगढ़ के गांव मोखे के रहने वाले कृष्णलाल ने पुलिस से फितड़ निवासी अपने दामाद मुकेश कुमार के खिलाफ उनकी बेटी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनका दामाद मुकेश कुमार, उनकी गर्भवती बेटी बीना कुमारी के साथ आए दिन बिना वजह मारपीट करता है। इससे बीना की तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि वह मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कड़ी से कड़ी दिलवाए। विवाहिता के पिता की तरफ से थाने में दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि आए दिन होने वाली मारपीट से उनकी बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उसे पेट में पल रहे अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता हो गई है, लेकिन उसका पति कुछ नहीं समझ रहा है। इसलिए इस मामले में पुलिस उसके दामाद को सलाखों के पीछे डालकर इंसाफ दिलवाए।

पति-पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई कर युवक फरार

गांव फिदड़ की रहने वाली एकता कुमारी पत्नी अजय कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि गांव के ही एक युवक ने उसे और उसके पति को बिना वजह लात-घूसों से बुरी तरह पीटा है। मारपीट के बाद से आरोपित युवक फरार हो गया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पिटाई से घायल महिला ने अपने पति के साथ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि गांव के रहने वाले पवन कुमार की उसके पति के साथ किसी बात पर बहसबाजी हुई। इसके बाद उसने पति-प}ी को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला और उसके पति की शिकायत पर आरोपित हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों घायलों का मेडिकल भी करवाया गया है। जल्द ही आरोपित युवक को पकड़ लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.