जागरण संवाददाता, जम्मू : पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को दीवाली मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रूबिदर कौल ने गांधी नगर में पुलिस परिवार पेट्रोल पंप पर किया। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अलावा उपराज्यपाल के सलाहकार की पत्नी डॉ. मनु भटनागर ने भी मेले में लगाए गए स्टॉलों को देखा।
मेला का मुख्य उद्देश्य पुलिस वेलफेयर सेंटर द्वारा हाथ से तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री करना है। इस बिक्री से एकत्रित होने वाली धनराशि का प्रयोग शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों का पुनर्वास करने के लिए किया जाएगा। कोरोना काल के चलते प्रदेश के सभी जिलों से स्टाल नहीं लग पाए। इस मेले में जम्मू, श्रीनगर, कठुआ, पुंछ, राजौरी और पुलिस डिपार्टमेंटल स्टोर के उत्पाद के स्टाल लगाए गए। स्टाल में घर की सजावट का सामान जिसमें पानी में तैरने वाली मोमबत्ती, पिलर वाली मोमबत्ती के अलावा बिजली वाले दीपक, कपड़े सजावटी बक्से, बर्तन, ड्राई फ्रूट, मसाले रखे गए। वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक राजेश शर्मा ने पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन का उनके पेट्रोल पंप पर मेला आयोजित करने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर एडीजीपी एके चौधरी, आइजीपी जम्मू मुकेश सिंह, आइजीपी हेडक्वार्टर गरीब दास, डीआइजी जम्मू विवेक गुप्ता और एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटील, पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्य अर्चना, शबनम मीर, समिता सिंह, सुमा सिन्हा, डॉ. पूनम पाटील भी मौजूद रहीं। सांबा में भी लगा मेला
संवाद सहयोगी, सांबा
सांबा के नंदिनी स्थित जिला मुख्यालय में प्रशासन की ओर लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दीवाली मेले का आयोजन किया गया। डिप्टी कमिश्नर सांबा रोहित खजुरिया ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मेले का शुभारंभ किया। डीसी ने बताया कि लगभग 15 सरकारी विभागों व संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली उत्पाद व सेवाओं की लोगों तक उपलब्धता को सुगम बनाने के लिए इस मेले का आयोजन
किया गया। इसमें हैंडलूम, आर्ट एंड क्राफ्ट, बैंक, खादी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागों के स्टाल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेले के जरिये जिले भर में जारी विकास प्रक्रिया से लोगों को अवगत करवाना भी है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे