Move to Jagran APP

धुंध की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की पूरी तैयारी में पाक रेंजर्स

कड़ाके की ठंड व धुंध की आड़ में पाक रेंजर्स आतंकियों की मदद करके उनको घुसपैठ करवाने की पूरी तैयारी में हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 06:34 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 06:34 PM (IST)
धुंध की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की पूरी तैयारी में पाक रेंजर्स
धुंध की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की पूरी तैयारी में पाक रेंजर्स

रामगढ़, जेएनएन। सरहद पर पाक रेजर्स अपनी नापाक नीतियों को अंजाम देने की साजिशें रचने लगे हैं। रविवार देर शाम को भी अंधेरे की आड़ में पाक रेंजरों ने सब सेक्टर रामगढ़ के अग्रिम फतवाल क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ करवाने की नापाक कोशिश की। हालांकि समय रहते बीएसएफ जवानों ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। लेकिन जिस तरह से सरहद के उस पार आतंकियों की गतिविधियां तेज हो रही हैं, उससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ होने का खतरा बढ़ने लगा है।

loksabha election banner

पाकिस्तान ने जब-जब सरहद पर तनाव को हवा देने का काम किया है तभी उसकी साजिशों का पर्दाफाश हुआ है। सरहद पर अमन बनाए रखने की आड़ में हर बार पाक ने भारत को आघात पहुंचाने की कोशिश की है। वर्तमान समय में कड़ाके की ठंड व धुंध की आड़ में पाक रेंजर्स आतंकियों की मदद करके उनको घुसपैठ करवाने की पूरी तैयारी में हैं। इस बात का पुख्ता सबूत रविवार देर शाम सब सेक्टर रामगढ़ के अग्रिम फतवाल क्षेत्र में हुई आतंकी हलचल को देखते हुए मिल गए हैं। वर्ष 29 नवंबर 2016 को भी पाक रेंजरों ने सब सेक्टर रामगढ़ के इसी अग्रिम फतवाल क्षेत्र में आतंकियों के एक दल को घुसपैठ करवा कर भारतीय क्षेत्र में भेज दिया। सरहद पर हुई आतंकियों की नापाक हरकत का बीएसएफ जवानों ने करारा जवाब दिया और भारतीय क्षेत्र में घुस आए तीनों आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

आतंकी मुठभेड़ खत्म होने के बाद बीएसएफ द्वारा अग्रिम सीमांत क्षेत्र के किए गए सर्च ऑपरेशन में 30 नवंबर को छन्नी फतवाल क्षेत्र में खोदी गई डेड़ सौ मीटर लंबी सुरंग का पर्दाफाश किया। वहीं इसी वर्ष 2016 के दिसंबर माह में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के चमलियाल धमाला नाला क्षेत्र में एक दूसरी सुरंग होने का दावा पेश किया था। महज कुछ दिनों के अंतराल के बाद सब सेक्टर रामगढ़ में मिली दो अलग-अलग सुरंगें तथा उससे पहले हुई आतंकी मुठभेड़ ने पाक की नापाक करतूतों को खुलकर उजागर किया। मौजूदा समय में भी सरहद के उस पार सक्रिय बैठे आतंकी दल भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की पूरी तैयारी में हैं। आतंकियों के मददगार पाक रेंजर्स अपनी हर नीतियों व आतंकी साजिशों को कामयाब बनाने की योजनाएं बना रहे हैं। जिस तरह से सरहद के उस पर आतंकियों की बढती हलचल और सरहद पर घुसपैठ के होने वाले प्रयासों का खुलासा होने लगा है, उससे समूचे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट जारी है।

बीएसएफ जवानों के अलावा पुलिस प्रशासन ने भी सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा का घेरा मजबूत बना लिया है। सरहद के मजबूत सुरक्षा प्रबंधों को लेकर एसएसपी सांबा डा. कौशल कुमार शर्मा से की गई बात में उन्होंने पाक की हर कोशिश को नाकांम बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सरहद के इस पार पाक आतंकियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। थ्री-टीयर सीमांत क्षेत्रों के सुरक्षा घेरे को तोडना और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने का आतंकी अपने मन से ख्याल निकाल दें।

अग्रिम क्षेत्रों में चलाया सर्च ऑपरेशन

सीमा सुरक्षा बल द्वारा अग्रिम क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाकर सरहद की स्थिती का नीरीक्षण किया गया। गत रविवार देर शाम अग्रिम सीमा के फतवाल क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम बनाने के बाद सोमवार सुवह नारायणपुर, चमलियाल, फतवाल, दग आदि क्षेत्रों में बीएसएफ जवानों के सर्च ऑपरेशन चले। सर्च ऑपरेशन के चलते अग्रिम सीमांत क्षेत्र छावनी में बदले रहे। सोमवार सुबह ग्यारह बजे से लेकर बाद दोपहर तक अग्रिम क्षेत्रों में बीएसएफ जवानाें के सर्च ऑपरेशन जारी रहे। भारतीय क्षेत्राधिकार की गहन जांच करने के बाद ही चलाए गए सर्च ऑपरेशन अभियान बंद किए गए। चलाए गए सर्च ऑपरेशन अभियानों में बीएसएफ आला अधिकारियों व कंपनी कमांडर स्तर अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति जताई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.