श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश की सियासत में करीब एक माह से सक्रिय पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) अब सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गया है। पीएजीडी ने बुधवार को ट्वीटर पर अपनी उपस्थिति जतायी। पीएजीडी अब अपनी प्रमुख गतिविधियों का खुलासा ट्वीटर के जरिए कर देश-दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगाें तक पहुंच बनाने का प्रयास करेगा।
आपको जानकारी हो कि नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट, माकपा, भाकपा और अवामी नेशनल कांफ्रेंस ने मिलकर पीएजीडी का गठन किया है। यह गठजोड़ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के खिलाफ बना है। पीएजीडी का मकसद जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पूर्व की संवैधानिक स्थिति को बहाल कराना है।
पीएजीडी केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश में जारी जिला विकास परिषद डीडीसी की चुनाव प्रक्रिया में भी हिस्सा ले रहा है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला पीएजीडी के अध्यक्ष और पीपुल्स डेमाेक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इसकी उपाध्यक्ष हैं। माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारीगामी पीएजीडी के संयोजक बनाए गए हैं।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए पीएजीडी के ट्वीटर पर सक्रिय होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि पीपुल्स एलायंस अब ट्वीटर पर भी उपलब्ध है। हम इस पीएजीडी ट्वीटर हैंडल को सत्यापित करा रहे है। जब तक यह औपचारिकता पूरी होती है, आप यकीन रखिए कि यह सही है। उल्लेखनीय है कि उमर अब्दुल्ला इंटरनेट मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं। वह इस समय एहतियात के तौर पर अपने घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं क्योंकि उनका एक परिचित गत दिनों कोरोना संक्रिमत के साथ लगातार संपर्क में रहा है।
पीएजीडी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन शाह ने बताया कि इस गठजोड़ को लेकर भाजपा व उसके समर्थक दल आम लोगों में कई भ्रांतियां पैदा करने के लिए सोशल मीडिया ट्वीटर और फेसबुक का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए पीएजीडी के मकसद से आम लाेगाें को अवगत कराने, भाजपा व उसके समर्थकों की कश्मीर विरोधी और सांप्रदायिक साेच से दुनिया को अवगत कराने के लिए हमने भी इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल का फैसला किया है। इंटरनेट मीडिया और ट्वीटर के जरिए आप देश दुनिया में पलक झपकते ही लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। उन्हें अपने बारे में बता सकते हैं।
जम्मू में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!