Move to Jagran APP

अब कॉरपोरेटरों के हाथ में होगी शहर के विकास की डोर

जागरण संवाददाता जम्मू अब जम्मू नगर निगम ही नहीं बल्कि अन्य विभाग भी कॉरपोरेटरों द्वारा नि

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 05:00 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 05:00 AM (IST)
अब कॉरपोरेटरों के हाथ में होगी शहर के विकास की डोर
अब कॉरपोरेटरों के हाथ में होगी शहर के विकास की डोर

जागरण संवाददाता, जम्मू : अब जम्मू नगर निगम ही नहीं, बल्कि अन्य विभाग भी कॉरपोरेटरों द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य करेंगे। सरकार ने 74वें संशोधन को लागू कर विकास की डोर कॉरपोरेटरों के हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी विभागों के सिटी डिवीजन नगर निगम के अधीन आ रहे हैं। लोगों द्वारा चुने कॉरपोरेटर जो कार्य तय करेंगे, विभाग को उन्हें प्राथमिकता पर करवाना पड़ेगा। इससे शहर का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रह जाएगा, क्योंकि कॉरपोरेटर मुहल्लों की हर छोटी-बड़ी समस्या से वाकिफ होता है। ये बातें जम्मू की डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने नगर निगम आयुक्त अवनी लवासा के साथ सोमवार को टाउन हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।

loksabha election banner

उन्होंने शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे अब शहर की छटा बदलती नजर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिलहाल सड़क एवं भवन निर्माण विभाग की डिवीजन-1 को नगर निगम के अधीन लाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू और श्रीनगर नगर निगम के अधीन विभाग के सिटी डिवीजन लाए गए हैं। जम्मू नगर निगम को 213 सड़कें दी गई है। 5.50 मीटर से कम चौड़ाई वाली सड़कें निगम के अधीन रहेंगी। इसके अलावा जम्मू नगर निगम को 25 और श्रीनगर नगर निगम को 83 प्राइमरी स्कूल मिले हैं। इन स्कूलों को चलाने का जिम्मा अब दोनों निगमों का होगा, जबकि स्कूलों में स्टाफ की नियुक्ति पहले की तरह शिक्षा विभाग ही करेगा। उन्होंने कहा कि एक चीफ एजुकेशन ऑफिसर भी निगम के अधीन रहेगा। इन 25 स्कूलों के साथ 65 शिक्षक भी निगम के अधीन आ जाएंगे। इसके अलावा शहर के 16 स्वास्थ्य केंद्रों को भी निगम के अधीन लाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि निगम के पास पूरा ढांचा आने की औपचारिकताएं अभी शेष हैं, लेकिन इस दिशा में बढ़े कदम सभी के लिए राहत लेकर आए हैं। पूर्णिमा ने कहा कि 28 नवंबर को जनरल हाउस की बैठक होने जा रही है, जिसमें जनता के मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने दावा किया कि जम्मू नगर निगम शहर को बेहतर बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। शहर के सभी 75 कॉरपोरेटर, इसमें योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर नगर निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया, सोशल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन जीत कुमार अंगराल, स्वच्छ भारत कमेटी के चेयरमैन सूरज प्रकाश पाधा भी मौजूद थे। -------

निगम के अधीन लाई गई सड़क एवं भवन निर्माण विभाग की डिवीजन के स्टाफ का ब्योरा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 1

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 5

असिस्टेंट इंजीनियर 7

जूनियर इंजीनियर 11

हेड ड्राफ्टमैन 1

असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर 1

ड्राफ्टमैन 4

हेड असिस्टेंट 1

सीनियर असिस्टेंट 4

जूनियर असिस्टेंट 6

वर्क सुपरवाइजर 8

ड्राइवर 3

इलेक्ट्रिशियन 1

प्लंबर 1

ऑपरेटर 1

चौकीदार - 11

कुल : 66 ------------

निगम के अधीन आई सड़कें

1. गोरखा नगर को जोड़ने वाला बाहू से ओमकेश्वर मंदिर रोड (4.50 किलोमीटर)

2. महामाया मंदिर, दवारा गांव से एनएच-1ए को जोड़ने वाला रोड (2.50 किलोमीटर)

3. ओमकेश्वर मंदिर से महामाया मंदिर रोड (1.25 किलोमीटर)

4. मेन रोड सुंजवां से हाजी सुलतान रोड भठिडी ग्रेवयार्ड तक (1.50 किलोमीटर)

5. मेन रोड सुंजवां से पीरबाग कॉलोनी तक (3.70 किलोमीटर)

6. सुंजवां का जलालाबाद क्षेत्र की सड़क (5.75 किलोमीटर

7. जलालाबाद से मोमिनाबाद सभी गलियों समेत (3.75 किलोमीटर)

8. पीडीपी आफिस सुंजवां से बरमीनी रोड मुनीराबाद समेत (6.50 किलोमीटर)

9. सुंजवां मेटोडोर स्टैंड से हरिजन बस्ती बारामुला विधायक के घर तक (1.50 किलोमीटर)

10. लिक रोड से ओल्ड सुंजवां गांव सभी गलियों समेत (2.50 किलोमीटर)

11. सुंजवां मेटाडोर स्टैंड से चाढ़का मुहल्ला भल्ला फार्म हाउस तक (1.50 किलोमीटर)

12. सुंजवां हाईस्कूल से हाजी मुस्तफा रोड सैनिक कॉलोनी सेक्टर सी तक (1.50 किलोमीटर)

13. केसी हुंडेई से लोअर जीटीबी नगर, छन्नी रामा गलियों समेत (4.50 किलोमीटर)

14. जखी मुहल्ला छन्नी रामा की सड़कें (2.50 किलोमीटर)

15. सीआरपीएफ हेडक्वार्टर छन्नी रामा के नजदीक की सड़कें (3 किलोमीटर)

16. छन्नी रामा की भल्ला कॉलोनी की भीतरी सड़कें (3.36 किलोमीटर)

17. मुहल्ला दिलावर मीर, छन्नी हिम्मत की भीतरी सड़कें (3.14 किलोमीटर)

18. छन्नी हिम्मत में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक की सड़कें (2.62 किलोमीटर)

19. त्रिकुटा नगर से सेक्टर 1,2,3 ईस्ट व साउथ एक्सटेंशन दाहिनी तरफ की सड़कें (16.37 किलोमीटर)

20. त्रिकुटा नगर के सेक्टर 1, 4 और आदर्श इन्लेव की भीतरी सड़कें (8.29 किलोमीटर)

21. निदेश अपार्टमेंट से खुरान मार्बल तक की सड़कें (2.33 किलोमीटर)

22. ग्रेटर कैलाश की भीतरी सड़कें (31.95 किलोमीटर)

23. राजीव बस्ती, बिक्रम चौक की सड़कें (0.55 किलोमीटर)

24. एक्सटेंशन त्रिकुटा नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी की भीतरी सड़कें (5 किलोमीटर)

25. ग्रेटर जम्मू की भीतरी सड़कें (4.15 किलोमीटर)

26. मुहल्ला ब्राह्मण लोटर डीली (1 किलोमीटर)

27. लोटर डीली रेलवे क्रासिग से राजमार्ग को जोड़ती सड़क (1 किलोमीटर)

28. स्वागत विहार को जाने वाला लिक रोड (1 किलोमीटर)

29. सेक्टर 5 एक्सटेंशन छन्नी से डीली तक (1.85 किलोमीटर)

30. आदर्श विहार की लेन 1 से 10 तक (2.50 किलोमीटर)

31. सैनिक कालोनी एक्सटेंशन बी-ब्लॉक डीली की तरफ (6.50 किलोमीटर)

32. राधाकृष्ण मंदिर बाई तरफ से एनएच-1ए तक (1 किलोमीटर)

33. डीली से रेलवे क्रासिग (1 किलोमीटर)

34. गुज्जर कॉलोनी को जोड़ने वाले लिक (3.50 किलोमीटर)

35. शर्मा रिजार्ट से बैंक्वेट हाल तक (3.40 किलोमीटर)

36. डेरा मुहल्ला चौआदी रोड (3.20 किलोमीटर)

37. डेलनी तालाब ईदगाह से सेक्टर डी सैनिक कॉलोनी (2.50 किलोमीटर)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.