Move to Jagran APP

Snowfall in Jammu Kashmir: बर्फबारी के बाद मुगल रोड, श्रीनगर-लेह मार्ग बंद; घाटी में हिमस्खलन की चेतावनी

मौसम विभाग ने बर्फबारी व बारिश की संभावना के साथ घाटी के कई इलाकों में हिमस्खलन होने की चेतावनी भी दी है। प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है जबकि इस संबंध में आपदा प्रबंधन टीमों को भी सचेत रहने को कहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 09:37 AM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 12:31 PM (IST)
Snowfall in Jammu Kashmir: बर्फबारी के बाद मुगल रोड, श्रीनगर-लेह मार्ग बंद; घाटी में हिमस्खलन की चेतावनी
कश्मीर घाटी व लद्दाख के द्रास आदि इलाकों मेंबर्फबारी की संभावना जताई थी।

जम्मू, जेएनएन। श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात शुरू हुई बर्फबारी के बाद घाटी को कड़ाके की ठंड ने जकड़ लिया है। मौसम विभाग ने अगली तीन दिनों तक कश्मीर व लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी जबकि जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। आज सोमवार सुबह मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी ने अपना असर भी दिखाना शुरू कर दिया है।

prime article banner

कश्मीर के पहाड़ी इलाकों व जम्मू संभाग में पीरपंजाल की पर्वत श्रृखंला पर सुबह से हो रही बर्फबारी के बाद पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड जबकि श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाला जोजिला मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बारामूला में स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग, जहां पिछले सप्ताह दो फीट बर्फबारी हुई थी, में तापमान -7.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। घाटी में सबसे ठंडा इलाका रिकॉर्ड किया गया है। इसी तरह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में -5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

वहीं लद्दाख में द्रास के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। यहां का न्यूनतम तापमान -15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।कश्मीर घाटी की बात करें तो यहां आज सोमवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मुगल रोड, श्रीनगर-लेह मार्ग हुआ बंद:  कश्मीर घाटी के पहाड़ी इलाकों के साथ जम्मू संभाग में पीरपंजाल श्रृंखला पर गत देर शाम से हो रही भारी बर्फबारी के बाद मुगल रोड, श्रीनगर-लेह मार्ग एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद से ही ट्रैफिक विभाग ने मुगल रोड व श्रीनगर-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। विभाग का कहना है कि अभी भी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी थमते ही मार्ग पर गिरी बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। विभाग ने यह भी जानकारी दी कि मुगल रोड पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू होते ही छोटे वाहनों को इस मार्ग पर उतरने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। सोपोर से जम्मू की ओर आने वाले फलों के ट्रकों को भी इस मार्ग से भेजा जा रहा था। अब बर्फ पड़ने के बाद मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

तीन जारी रहेगा बर्फबारी-बारिश का सिलसिला: मौसम विभाग के निर्देशक सोनम लोटस ने कहा कि 23 से 25 नवंबर के बीच घाटी में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम जम्मू-कश्मीर और सोनमर्ग-ज़ोजिला क्षेत्र में आज 23 नवंबर को बर्फबारी व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रभाव 25 नवंबर तक बना रहेगा। मौसम विभाग ने इसी के याथ यह चेतावनी भी दी है कि खराब मौसम के कारण कुछ प्रमुख राजमार्ग बंद हो सकते हैं। जैसे की आज बर्फबारी के बाद मुगल रोड और श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया है। तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने श्रीनगर-लेह, मुगल रोड, लेह-मनाली रोड आदि को पहले ही बंद कर दिया था।

हिमस्खलन की चेतावनी: मौसम विभाग ने बर्फबारी व बारिश की संभावना के साथ घाटी के कई इलाकों में हिमस्खलन होने की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग ने जिला कुपवाड़ा, अनंतनाग, बारामूला, कुलगाम, बांडीपोरा और गांदरबल के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के साथ हिमस्खलन की चेतावनी भी दी है। प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है जबकि इस संबंध में आपदा प्रबंधन टीमों को भी सचेत रहने को कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.