Move to Jagran APP

राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर मंडराने लगे आतंक के काले बादल

सुरक्षा एजेंसी आगामी गणतंत्र दिवस पर राज्य में किसी बड़ी आतंकी वारदात होने का खतरा महसूस कर रही हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 06:51 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 06:51 PM (IST)
राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर मंडराने लगे आतंक के काले बादल
राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर मंडराने लगे आतंक के काले बादल

रामगढ़, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते राज्य में आतंकियों की नापाक साजिशों को कामयाब बनाने के हो रहे प्रयास भविष्य के लिए किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं। सब सेक्टर रामगढ़ के फतवाल अग्रिम क्षेत्र में आतंकियों द्वारा पिछले चौबीस घंटों में तीन बार किए गए घुसपैठ के प्रयास बीएसएफ जवानों ने नाकांम तो बना दिए हैं परंतु अभी भी दुश्मन सरहद पार करने की फिराक में है।

loksabha election banner

सोमवार के दिन जम्मू-पठानकोट हाइवे पर लखनपुर क्षेत्र में कठुआ पुलिस ने हथियारों के साथ आतंकियों के मददगारों को दबोच लिया। उसी दिन देर शाम को आइबी के अरनिया सब सेक्टर की पीतल पोस्ट पर भांपी गई आतंकियाों की हलचल किसी बडे़ खतरे का अहसास करा रही हैं। तीन दिनों के भीतर आइबी तथा नेशनल हाइवे जम्मू-पठानकोट पर पेश आई इन आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सकते में आ गई हैं। सुरक्षा एजेंसी आगामी गणतंत्र दिवस पर राज्य में किसी बड़ी आतंकी वारदात होने का खतरा महसूस कर रही हैं। हालांकि गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में नेशनल हाइवे के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा व सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों को अमल में लाया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से सरहद के उस पार बैठे आतंकी संगठन घुसपैठ के लिए आइबी पर अपनी उत्सुक्ता दिखा रहे हैं, उससे राज्य की सुरक्षा पर आतंक के बादल मंडराते नजर आने लगे हैं।

लोगों में भी दहशत का माहौल

हर तरफ सरहद पर बढ़ती आतंकी हलचलें तथा नेशनल हाइवे के रास्ते श्रीनगर पहुंचाई जाने वाली आतंकियों की हथियारों की मदद को देखते हुए आम जनता भी दहशत को महसूस करने लगी है। सीमांत क्षेत्र के लोगों ने सेना व पुलिस से हर तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का घेरा बनाकर आतंकियों के मंसूबों को नांकाम बनाने की पेशकश की है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने भी इसमें लोगों की मदद मांगी है। सीमा से सटे इलाकों व हाइवे के नजदीक रहने वाले लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने को कहा गया है। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पास के पुलिस थाने या फिर सुरक्षा कर्मियों को सूचित करने को कहा गया है।

पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार

एसएसपी सांबा डा. कौशल कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस हर स्थिती से निपटने के लिए तैयार है। सुरक्षा की गुप्तचर एजेसियां भी हर स्थिती पर नजर रखे हुए हैं। अगर कहीं पर भी आतंकियों ने नापाक हरकतों को अंजाम देने का दुस्साहस किया, तो उनके अंजाम इस कदर बुरे होंगे कि कोई आतंकी दल प्रदेश व देश की तरफ आंख उठाने का साहस नहीं करेगा। आम जनता को भी इस तरह की दहशत से दूर रहकर अपने आस पास की सुरक्षा के प्रति मुस्तैद रहने और पुलिस प्रशासन से सहयोग बनाए रखने की अपील की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.