Move to Jagran APP

Pulwama Terror Attack: फिदायीन हमले के विरूद्ध हर तरफ भड़की रोष की ज्वाला, सर्जिकल स्ट्राइक की आवाज उठी

रोष प्रदर्शन में पाकिस्तान को आतंकी समर्थन देश करार दिया गया और जैश-ए-मुहम्मद तथा पाकिस्तान के पुतले भी जलाए गए।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 05:48 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 05:48 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: फिदायीन हमले के विरूद्ध हर तरफ भड़की रोष की ज्वाला, सर्जिकल स्ट्राइक की आवाज उठी
Pulwama Terror Attack: फिदायीन हमले के विरूद्ध हर तरफ भड़की रोष की ज्वाला, सर्जिकल स्ट्राइक की आवाज उठी

रामगढ़। श्रीनगर के पुलवामा क्षेत्र में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरूद्ध हर तरफ रोष की ज्वाला भड़की। आतंकी हमलों के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खात्मे की आवाज उठाई। आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के खिलाफ किए गए जम्मू बंद का हर तरफ गहरा प्रभाव देखने को मिला। लद्दाख से लखनपुर तक हाइवे पर चलने वाले वाहनों के चक्के जाम रहे। हर तरफ सड़कें सुनसान रहीं और सिर्फ प्रदर्शनकारी और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एकजुट हुए संगठनों के दल सड़कों पर मंडराते दिखाई दिए।

loksabha election banner

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जम्मू बंद के आहवान को लेकर भाजपा, भारतीय जनता युवा मोर्चा विजयपुर, विश्व हिंदु परिषद, हिंदुस्तान निर्माण दल, डोगरा स्वाभिमान संगठन, शिवसेना, कांग्रेस, नेशनल पैंथर्स पार्टी, बजरंग दल, राजपूत सभा, ब्राहम्ण सभा, जम्मू बार संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, सरपंच सदस्यों तथा सामाजिक सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर रोष प्रदर्शन किए। रोष प्रदर्शन में पाकिस्तान को आतंकी समर्थन देश करार दिया गया और जैश-ए-मुहम्मद तथा पाकिस्तान के पुतले भी जलाए गए। कस्बे विजयपुर के नेशनल हाइवे चैक विजयपुर, स्वांखा मोड़, रामगढ़, केसो-मन्हासां, नंदपुर, रैका मोड़, स्वांखा, घौ-रकवालां, चक-सलारियां, बाडियां, सरोर, बड़ी-ब्राहम्णां, पटली मोड़, राया मोड़, जख आदि क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी रोष प्रदर्शन हुए। रोष प्रदर्शनों में शामिल विभिन्न संगठनों ने भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रूख अपनाने और प्रदेश जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त राज्य बनाने की मांग उठाई।

फिर उठी सर्जिकल स्ट्राइक करने की आवाज

राज्य जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में होने वाली बढ़ोतरी और आतंकी संगठनों का मददगार करार दिए गए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों ने एलओसी तथा अंतरराष्ट्रीय सीमांत क्षेत्रों से पाकिस्तान पर कड़े प्रहार करने की मांग उठाई। युवा समाजिक संगठन सदस्य विजय चौधरी बावा, पूर्व सैनिक संगठन सदस्य बलदेव राज, पूर्व कैप्टन जनक सिंह, सरपंच कुलदीप कुमार, सरपंच यशपाल खजुरिया, किसान क्लब जेरडा के चीफ वालंटियर्स स. मोहन सिंह भट्टी, पूर्व सरपंच प्रेम पाल चैधरी, सामाजिक सदस्य चरन दास, पूर्व सरपंच राम लाल अन्य ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवाद समर्थक देश घोषित हो चुका है। पाकिस्तानी धरती पर पलने वाले आतंकी संगठनों का सफाया करने के बजाय पाकिस्तान उनको अपना समर्थन देकर भारत तथा अन्य देशों में आतंकवाद फैला रहा है। इस आतंकवाद समर्थक देश पाकिस्तान को कड़ा सबक देने और पाकिस्तानी धरती पर पैदा होने वाले आतंकी संगठनों का सभी प्रभावित देशों को मिलकर सफाया करना होगा। जब तक पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन में कड़ा सबक नहीं मिलेगा, तब तक आतंकी घटनाएं होती रहेंगी। सीआरपीएफ काफिले पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले पर विभिन्न हिंदु संगठन नेताओं व सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाने की मांग उठाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.