Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: कोरोना के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत 40 लाख नागरिकों को दिया गया फायदा : उपराज्यपाल सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में लागू की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और कोरोना की चुनौतियों के बीच लोगों को दी जा रही राहत पर विस्तार से जानकारी हासिल की।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 03:07 PM (IST)Updated: Mon, 24 May 2021 04:33 PM (IST)
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में लागू की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

जम्मू, राज्य ब्यूरो । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में लागू की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और कोरोना की चुनौतियों के बीच लोगों को दी जा रही राहत पर विस्तार से जानकारी हासिल की। उपराज्यपाल ने हाल ही में कोरोना से उपजे हालात के बीच राहत देने के कई कदम उठाए जाने की घोषणा की थी।

loksabha election banner

बैठक में उपराज्यपाल ने कहा कि यह सभी अधिकारियों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कोई भी भूखा ना रहे। आप लोगों को हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनानी है। मिड डे मील योजना के तहत राशन वितरित करने, पूरक पोषण का भी जायजा लिया गया। उन्होंने दिहाड़ीदारों, बाहरी राज्यों के श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने पर जोर देते हुए कहा कि कि कोरोना का असर लोगों की जिंदगी पर पड़ा है। अगर जरूरत है तो संवेदनशील जनसंख्या, श्रमिकों महिलाओं, बच्चों, छोटे व्यापारियों, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों सहायता देने के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपराज्यपाल को बताया गय कि विभिन्न योजनाओं के तहत चालीस लाख लाभांवितों को राहत दी गई है। यह बताया गया कि ब्याज माफी के तहत 3 पॉइंट 5 लाख लोगों को राहत दी गई है। इसमें 3. 5 लाख लोगों का पांच फीसद ब्याज माफ किया गया है जो 200 करोड रुपए था। श्रमिकों को लाभ दिए जाने पर उन्हें बताया गया की 1000 रुपये मासिक के हिसाब से पंजीकृत 349303 सक्रिय कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को 34.50 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की गई है। इसके अलावा 28 हजार शिकारावाले, पाेली वाले, पालकी वाले और टूरिस्ट गाइडओं को एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 5.6 करोड़् की सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इसमें 1 4627 लाभान्वित कश्मीर संभाग के और 13153 जम्मू संभाग के हैं।

कोरोना के दौरान लोगों को राहत देने के लिए सभी जिला विकास आयुक्तों 2.25-2.25 करोड़ रुपये और डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर व जम्मू को पांच पांच करोड़ रुपये जारी किए गए है। यह कुल राशि 55 करोड़ बनती है। उपराज्यपाल को बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 9.5 लाख किसानों को दो दो हजार रुपये की की राशि दी गई है जो कुल 190 करोड़ है। इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग ने 26673 परिवारों को कवर करते हुए 35484 लोगों को मनरेगा के तहत अप्रैल और मई का भत्ता उपलब्ध करवाया है जो 8.21 करोड़ था।

जम्मू कश्मीर में एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन याेजना के तहत 7.10 लाख पेंशन धारकों को अप्रैल माह की पेंशन दी गई है जो 71 करोड़ है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धास्था पेंशन योजना के तहत 1.28 लाख पेंशन धारकों को मार्च और अप्रैल के 25.68 करोड़ रुपये दिए गए है। लाडली बेटी योजना के तहत 83617 लाभांवितों को पचास करोड़ दिए गए है। शादी सहायता योजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 1212 लाभांवितों को 4. 83 करोड़ की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उपराज्यपाल को बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग मिड डे योजना के तहत

8.46 लाख विद्यार्थियों को राशन दे रहा है। पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत के 789 586 लाभांवितों को राशन दिया गया है जिसमें महिलाएं, बच्चे शामिल हैं। उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केंद्र शासित प्रदेश को सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा यह मौजूदा हालात को देखकर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। बैठक में वित्तीय आयुक्त अरुण कुमार मेहता समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.