Move to Jagran APP

Jammu Kashmir DDC Election Result 2020: विकास के पथ पर दौड़ेगा कश्मीर, मतदाता बोले- 70 साल यहां खून बहा, अब बदलाव होगा

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहले जिला विकास परिषद चुनाव में उम्मीदवार पर मुहर लगाने के बाद मतदाताओं की खामोशी जैसी मतदाता पेटियों से बाहर आनी शुरू हुई तो कश्मीर में कड़ाके की ठंड में ढोल नगाड़े आतिशबाजी और जश्न शुरू हो दशकों बाद लोगों में ऐसी खुशी देखी।

By VikasEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 07:26 AM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 07:26 AM (IST)
Jammu Kashmir DDC Election Result 2020: विकास के पथ पर दौड़ेगा कश्मीर, मतदाता बोले- 70 साल यहां खून बहा, अब बदलाव होगा
भाजपा के तीन उम्मीदवारों के निर्वाचन क्षेत्रों में जश्न रहा

जम्मू, अश्विनी शर्मा : आज से नये कश्मीर के बदलाव का नया सफर शुरू हुआ है। हर चेहरा चहक रहा है। कोई दल जीता या हारा हो, लेकिन कश्मीर की अवाम यही कह रही है कि हमने उम्मीदवार पर भरोसा कर अपनी मुहर लगाई है। जम्मू कश्मीर सहित देश में बदलाव की बयार लाने वाली भाजपा के तीन उम्मीदवारों को भी मौका दिया है। हमें बस नया कश्मीर चाहिए जो विकास के पथ पर दौड़े।

loksabha election banner

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहले जिला विकास परिषद चुनाव में उम्मीदवार पर मुहर लगाने के बाद मतदाताओं की खामोशी मंगलवार सुबह जैसी मतदाता पेटियों से बाहर आनी शुरू हुई तो कश्मीर में कड़ाके की ठंड में ढोल नगाड़े, आतिशबाजी और जश्न शुरू हो गया। दशकों बाद लोगों में ऐसी खुशी देखी गई। जिला मुख्यालयों में मतदान केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों के समर्थक फूलों के हार, मिठाइयां लेकर पहुंचे थे। भारत-पाक नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में जश्न की आवाजें सरहद पार तक गूंज रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सुरक्षा अधिकारी कश्मीर में ऐसे उल्लास को देखकर दंग थे। वे उनके साथ खुशी साझा कर रहे थे। बांडीपोरा की तुलेल सीट से भाजपा के एजाज अहमद खान की जीत पर श्रीनगर में भी जश्न का माहौल रहा। एजाज के निर्वाचन क्षेत्र के निवासी मोहम्मद हमीद, जमीर शाह ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार उनके इलाके का कायाकल्प हो जाएगा। वे बस बदलाव चाहते हैं। 70 साल तक यहां सिर्फ खून ही बहा है। क्या बताएं हमने किस किस को वोट देकर कुर्सी तक बिठाया, लेकिन परिणाम सिफर निकला। कश्मीर में जम्हूरियत की जीत हुई है।

पुलवामा की काकपोरा 2 सीट से विजयी भाजपा की मिन्हा लतीफ के घर से लेकर मतदान केंद्र तक जश्न का माहौल रहा। यहां के मतदाताओं में भी अलग ही खुशी थी। परिणाम के लिए ये लोग इतने उत्सुक थे कि वे दिनभर टीवी चैनलों और मतदान केंद्र में पहुंचे करीबियों और रिश्तेदारों से संपर्क कर पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे। 18 साल के मोहसिन ने कहा कि अब अगली पीढ़ी कश्मीर को संवारेगी। बहुत हो गया कश्मीरियों को बरगलाने का खेल। 19 वर्षीय जीनत ने कहा कि हमने तो पहले से ही फैसला कर लिया था कि लतीफ को जिताएंगे। सभी युवा एक हो गए थे। श्रीनगर की खानमोह 2 से भाजपा प्रत्याशी एजाज हुसैन राथर जिन्होंने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के गुलाम हसन हज्जाम को 441 वोटों से हराया। खानमोह के लोगों ने कहा कि हमने पार्टी को नहीं उम्मीदवार पर भरोसा कर वोट दिया है। राथर ने पार्टी के संकल्पपत्र में सभी मुद्दे हल करने का भरोसा दिया है।

काम करके दिखाना होगा :

चुनावी नतीजों में गुपकार एलायंस का भी बेहतर प्रदर्शन रहा, लेकिन उनके क्षेत्र की अवाम ने कहा कि उन्होंने उम्मीदवार पर भरोसा किया है न कि किसी गैंग पर। काम नहीं करो गए तो इस बार लोग आपको नहीं छोड़ेंगे। हमें नहीं चाहिए अनुच्छेद 370 वापसी और न ही भाजपा का विरोध करना। अब काम करके दिखाना होगा। पहले वाला समय नहीं रहा है। रफियाबाद के मोहम्मद शफी ने कहा कि पूरा कश्मीर नए कश्मीर का सपना संजोए हुए है।  

यह भी देखें: 280 सीटों में से अब तक 74 सीटें जीत BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.