जम्मू, जागरण संवाददाता । कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर की टीम को रोचक मुकाबले में मात्र दो रन के अंतर से मात देकर पुरुष वर्ग के अंडर-23 एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।
कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 231 रन पर अपने सभी विकेट गंवाए। टीम को 21 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। शिवकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंदों में 106 रन बनाए। वेंकटेश ने 44 रन, निकिन ने 19 रन और राहुल ने 13 रन बनाए।
जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज लोन निसार और सक्षम ने तीन-तीन विकेट चटकाए। ताजीम, अभिशांत, सुनील कुमार और विवरांत भी एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाकर मैच जीतने से मात्र तीन रन से चूक गई। टीम की ओर से ताजीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 42 रन 32 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। सक्षम ने नाबाद 34 रन 41 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से बनाए। साहिल ललोत्रा ने 39 रन, अभिशांत ने 37 रन बनाए।
कर्नाटक की ओर से गेंदबाज कुशाल ने 10 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। व्यस्क ने दो विकेट, वेंकटेश,
शिवकुमार और प्रणव भाटिया ने भी एक-एक विकेट चटकाए। मैच में आशीष भानुशाली और सतराजीत लहरी अम्पायर व संजय शर्मा मैच रेफरी थे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।