Move to Jagran APP

Jammu: कांग्रेस राज्य उपप्रधान रमण भल्ला ने कहा- सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है

भल्ला ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को इस उम्मीद के साथ वोट दिए थे कि यह पार्टी आम जनता को कोई राहत देगी। लेकिन अब सभी वर्गो के लोग परेशान हो गए हैं। जिनकी नौकरिया लगी थी उनकी चली गई पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 08:41 AM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 08:56 AM (IST)
Jammu: कांग्रेस राज्य उपप्रधान रमण भल्ला ने कहा- सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है
जम्मू कश्मीर को यूटी बना कर तो डोगरों की पहचान ही खत्म कर दी है।

आरएसपुरा, संवाद सहयोगी: केंद्र की भाजपा सरकार की मंगाई व बेरोंजगारी की मार ने पूरे देश में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर वोट लेने वाली भाजपा ने आज ऐसे हलात पैदा कर दिए है कि देश का हर नागरिक परेशान है।

loksabha election banner

तेल, डीजल या खाद्य पादार्थ की बात करें हर ओर मंहगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़ दी है। रविवार को आरएसपुरा के गांव चक बाला कमें कांग्रेस नेता कर्ण भगत की अगुवाई में आयोजित कांग्रेस ग्राम सभा में संबोधित करते हुए कांग्रेस राज्य उप प्रधान व पूर्व मंत्री रमण भल्ला ने यह बातें लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। कांग्रेस पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं।

गरीब परिवारों के लिए तो दो वक्त का खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है। पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से सभी वस्तुएं महंगी हो गई है। सरकार उज्जवला योजना के तहत लोगों में मुफ्त गैस सिलेंडर बाट कर बडी वाहवाही बटो रही थी, लेकिन अब गैस सिलेंडर करीब 900 रुपये मिलने पर उसे भरवाना गरीबों की वश की बात नहीं रही। केंद्र सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि लोगों अब खाना बनाने के लिए फिर से लकड़ियां ढूंढनी पड़ रही हैं। भल्ला ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को इस उम्मीद के साथ वोट दिए थे कि यह पार्टी आम जनता को कोई राहत देगी। लेकिन अब सभी वर्गो के लोग परेशान हो गए हैं। जिनकी नौकरिया लगी थी, उनकी चली गई और पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के समय भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ाई थी। अब तो महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के दौरान तो जनता से बड़े बड़े वादे करते हैं, लेकिन उसके बाद अच्छे दिन के नाम पर महंगाई की आग में जनता को झोक रहे हैं। जम्मू कश्मीर को यूटी बना कर तो डोगरों की पहचान ही खत्म कर दी है।

कांग्रेस ने महंगाई व भाजपा विरोधी इन नीतियों के चलते पिछले 45 दिनों से सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार मंहगाई पर काबू पाए और साथ ही जम्मू कश्मीर को उसका राज्सय का दर्जा वापिस दे,बेरोजगारों को रोजगार दे और विकास के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही हालत रहे तो कांग्रेस अपना आंदोलन सरकार के खिलाफ जारी रखेंगी।

कांग्रेस नेता कर्ण भगत ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण सीमांत क्षेत्र के किसान वर्ग से लेकर हर कोई परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही धर्म व जात के नाम पर राजनीति कर लोगों को गुमराह किया है लेकिन अब लोग जान चूके है। अब लोग भाजपा को आने वाले चुनाव पूरा जबाव देंगी।

इस अवसर पर कांग्रेस एनयूएसआई राष्ट्रीय प्रधान नीजर कुंदन,जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान हरि सिहं,राज्य कांग्रेस महासचिव मनमोहन सिहं,राज्य सचिव पवन रैना,युवा कांग्रेस राज्य प्रधान उदय भानू चिब,जिला उप प्रधान व सरपंच रविंद्र सिहं,जिला ग्रामीण उप प्रधान चौ मोहन सिहं,एनएसयूआई राज्य प्रधान सन्नी परिहार,सुनील दत्त आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.