Move to Jagran APP

JKBOSE Class 10th Winter Zone Result 2020: विंटर जोन की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जम्मू संभाग के विंटर जोन की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी। इस परीक्षा में 66.56 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.52 और लड़कियों का पास प्रतिशत 68.98 प्रतिशत रहा।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 07:22 PM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 07:23 PM (IST)
JKBOSE Class 10th Winter Zone Result 2020: विंटर जोन की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
सोमवार को जम्मू संभाग के विंटर जोन की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी।

जम्मूू, जागरण संवाददाता । जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जम्मू संभाग के विंटर जोन की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी। इस परीक्षा में 66.56 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.52 और लड़कियों का पास प्रतिशत 68.98 प्रतिशत रहा।इस परीक्षा में 24842 बच्चे बैठे थे जिनमें 16536 बच्चे पास हुए। परीक्षा में 13427 लड़के और 11385 लड़कियां बैठी थीं। इस परीक्षा का आयोजन 327 परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

loksabha election banner

वहीं सोमवार को घोषित हुए इस परीक्षा परिणाम में 396 बच्चों ने ए ग्रेड, 2025 बच्चों ने ए टू, 3359 बच्चों ने बी वन, 4278 बच्चों ने बी टू, 4191 बच्चों ने सी वन, 2227 बच्चों ने सी टू और 101 बच्चों ने डी ग्रेड हासिल किया। वहीं सरकारी स्कूलों की बात करें तो उनके बच्चों का प्रदर्शन भी बेतहर रहा।

काेरोना महामारी के बीच भी सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 63.38 प्रतिशत रहा जबकि पिछले वर्ष सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 46.19 रहा था। वहीं बोर्ड की चेयरपर्सन वीना पंडिता ने परीक्षा के आयोजन और उसके परिणामों के समय पर घोषित होने का श्रेय शिक्षा विभाग व बोर्ड के कर्मचारियों को दिया। उन्होंने परीक्षा में पास हुए बच्चों को बधाई भी दी। उन्होंने परीक्षा में असफल रहे बच्चों को हिम्मत न हारने व अगले मौके को साबित करने के लिए मेहनत करने का संदेश दिया। उधर शिक्षा निदेशक जम्मू अनुराधा गुप्ता ने भी पास हुए बच्चों को बधाई दी। उन्होंने सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत बढ़ने का श्रेय का बच्चों व उनके शिक्षकों को दिया जिन्होंने कोरोना काल में मेहनत कर सफलता हासिल की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.