जम्मू नगर निगम ने महेशपुरा चौक से अतिक्रमण हटाया, सामान जब्त किया
जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई गए शैड और अन्य सामान को गाड़ियों में लोड किया गया। इस दौरान आसपास खड़े अतिक्रमणकारियों को साफतौर पर चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में उनके द्वारा फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू, जेएनएन। जम्मू नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को जारी रखते हुए आज यानि मंगलवार को शहर के महेशपुरा चौक से अतिक्रमण हटाया। जम्मू नगर निगम की टीम ने महेश पुरा चौक स्थित जीएमसी जम्मू के मुख्य गेट के सामने और आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाया।
इस दौरान फुटपाथ पर सामान से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और सामान को हटाकर जब्त कर दिया गया। जम्मू नगर निगम की टीम ने इस दौरान अतिक्रमणकारियों से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली। जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई गए शैड और अन्य सामान को गाड़ियों में लोड किया गया। इस दौरान आसपास खड़े अतिक्रमणकारियों को साफतौर पर चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में उनके द्वारा फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जम्मू नगर निगम की टीम ने महेश पुरा चौक स्थित जीएमसी जम्मू के मुख्य गेट के सामने और आसपास लगे 20 खोखे व रेहड़ियों को हटाया। नगर निगम की कार्रवाई के दौरान वहां खोखे व रेहड़ी लगाने वालों लोगों ने प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मौजूदगी में चलाए गए इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दिया गया। निगम कर्मियों ने फुटपाथ पर सामान रख कर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस सामान को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जम्मू नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से फुटपाथ पर अवैध रूप से बनाई गए शैड और अन्य सामान को गिरा दिया। अतिक्रमणकारियों को साफतौर पर चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में उनके द्वारा फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक सप्ताह पूर्व दी गई थी चेतावनी
नगर निगम जम्मू असिस्टेंट रेवन्यू आफिसर सुधीर बाली ने बताया कि महेशपुरा चौक में सड़क किनारे और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को एक सप्ताह पूर्व ही अपना सामान स्वयं हटा लेने को कहा गया था। कुछ लोगों ने तो सामान को हटा लिया था जबकि कुछ ने सामान अभी नहीं हटाया था। जिसके चलते निगम को यह कार्रवाई करनी पड़ी। गौरतलब है कि महेशपुरा चौक में पहले भी कई बार निगम से अवैध निर्माण को हटाया है, लेकिन कुछ देर के बाद फिर से अतिक्रमणकारी सक्रिय हो जाते है।
दुकानों में नहीं है पर्याप्त सुविधाएं
नगर निगम जम्मू ने महेशपुरा चौक में खोखे लगाने वाले लोगों को कुछ वर्ष पूर्व केसी चौक के पास फ्लाई ओवर के नीचे छोटी दुकानें अलाट की है। अलाटमेंट के बावजूद यह लोग जीएमसी अस्पताल के सामने फुटपाथ पर खोखे बना कर वहां ही काम कर रहे है। महेशपुरा चौक में खोखा लगाने वाले राम कुमार ने कहा कि निगम ने उन्हें दुकानें अलाट करने की औपचारिकता तो की है, लेकिन इन दुकानों में कोई भी सुविधा नहीं है। ना तो वहां बिजली का प्रबंध है, ना ही साफ सफाई और सबसे बड़ी बात वहां शौचालय नहीं है। इन दुकानों में काम करने वाले लोग शौचालय के लिए कहा पर जाएंगे।
Edited By Vikas Abrol