Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिले सबसे अधिक 115 वीरता पुरस्कार, 2 राष्ट्रपति-15 उत्कृष्ट सेवा पदक भी मिले

जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि शौर्य वीरता राष्ट्रभक्ति और आत्मबलिदान की अपनी गौरवगाथा को आगे बढ़ा रही जम्मू कश्मीर पुलिस के 115 अधिकारियों और जवानों ने पुलिस वीरता पदक प्राप्त किए हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 12:53 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 01:54 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिले सबसे अधिक 115 वीरता पुरस्कार, 2 राष्ट्रपति-15 उत्कृष्ट सेवा पदक भी मिले
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अधिकतम 115 पुलिस पदक हासिल किए हैं।

जम्मू, जेएनएन : कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को नाकाम बनाने में जम्मू-कश्मीर पुलिस का सबसे अधिक योगदान हैं। गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीरों को दिए गए 115 वीरता पुरस्कार उनकी शौर्यगाथा को बंया कर रहे हैं। यहीं बस नहीं इन वीरता पुरस्कार के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के जांबाज जवानों ने दो राष्ट्रपति उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक और 15 उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक भी हासिल किए हैं।

loksabha election banner

सरकार ने आज मंगलवार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर कुल 939 पुलिस कर्मियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर उन्हें दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 189 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश 134 अधिकारियों व जवानों को जम्मू और कश्मीर में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वहीं अगर बात करें तो देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल को दिए गए 189 वीरता पदक में सबसे अधिक जम्मू-कश्मीर पुलिस से हैं।

जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि शौर्य, वीरता, राष्ट्रभक्ति और आत्मबलिदान की अपनी गौरवगाथा को आगे बढ़ा रही जम्मू कश्मीर पुलिस के 115 अधिकारियों और जवानों ने पुलिस वीरता पदक प्राप्त किए हैं। आपको बता दें कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अधिकतम 115 पुलिस पदक हासिल किए हैं।

यहीं बस नहीं जम्मू-कश्मीर के जांजाब जवानों ने इनके अलावा दाे राष्ट्रपति उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक और 15 उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक भी प्राप्त किए हैं।

वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी जम्मू-कश्मीर पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखे बधाई संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के सभी वीरता पुरस्कार विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने एक बार फिर सर्वोच्च 115 पुरस्कार जीते। पूरे देश को आप पर गर्व है। आने वाली पीढ़ियां आपके साहस को हमेशा याद रखेंगी।

वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले 115 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में जो शामिल हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं : एजाज अहमद मलिक डीएसपी, बार टू पीएमजी, शब्बीर अहमद एचसी बार टू पीएमजी, शब्बीर अहमद डार एसजीसीटी पीएमजी, फिदा हुसैन फस्ट आई बार टू पीएमजी, मोहम्मद येसर परे डीएसपी पीएमजी, इम्तियाज अहमद वानी एसआई फर्स्ट बार टू पीएमजी, शब्बीर अहमद पारे एसजीसीटी पीएमजी, आदिल राशिद इंस्पेक्टर पीएमजी, आसिफ इकबाल कुरैशी एसजीसीटी बार टू पीएमजी, मुब्बशेर हुसैन एसपी सेकेंड बार टू पीएमजी 24, मोहम्मद अंजार खान इंस्पेक्टर पीएमजी, शाम लाल एसजीसीटी पीएमजी, गुलाम रसूल मीर फालोअर पीएमजी, ताहिर अशरफ एसपी थर्ड बार टू पीएमजी, जावेद अहमद एचसी पीएमजी, मोहम्मद जुनैद अख्तर सीटी पीएमजी, मतलूब हुसैन शाह सीटी पीएमजी, असरार अहमद मीर सीटी पीएमजी, राज कुमार अतिरिक्त एसपी फस्ट बार टू पीएमजी, अब्दुल कयूम एचसी पीएमजी, मुकेश सिंह आईपीएस आईजीपी द्वितीय बार टू पीएमजी, विवेक गुप्ता आईपीएस डीआईजी फस्ट बार टू पीएमजी, श्रीधर पाटिल आईपीएस एसएसपी सेकेंडी बार टू पीएमजी सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.