जम्मू : सरकारी ठेकेदारों ने सरकार पर बताया 500 करोड़ का बकाया, विकास कार्य बंद करने की दी चेतावनी
जेएंडके कांट्रेक्टर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के महासचिव स. बलविंद्र सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई सालों से दर्जनों प्रोजेक्ट रूके पड़े थे जिन्हें सरकार ने शुरू करवाया।इन प्रोजेक्ट के लिए पैसा मंजूर हो चुका था और उसके बाद भी ठेके दिए गए।

जम्मू, जागरण संवाददाता : पीडब्ल्यूडी समेत अन्य सरकारी विभागों के साथ काम करने वाले ठेकेदारों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सभी विकास कार्य बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने जल्द उनका बकाया भुगतान नहीं किया तो वे काम बंद कर देंगे। इन ठेकेदारों का कहना है कि सरकार ने उनका 500 करोड़ रुपये का भुगतान करना है लेकिन फंड मंजूर होने के बावजूद यह भुगतान नहीं किया जा रहा जिससे ठेकेदार बैंक कर्जों में डूब गए है।
जेएंडके कांट्रेक्टर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के महासचिव स. बलविंद्र सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई सालों से दर्जनों प्रोजेक्ट रूके पड़े थे जिन्हें सरकार ने शुरू करवाया। इन प्रोजेक्ट के लिए पैसा मंजूर हो चुका था और उसके बाद भी ठेके दिए गए।
ठेकेदारों ने काम पूरा करके दिया और तकनीकी जांच के बाद बिल भी आनलाइन जमा करवा दिए गए है। बलविंद्र सिंह ने कहा कि यह बिल मंजूर होने के बावजूद सचिवालय में धूल फांक रहे हैं और वित्त विभाग ठेकेदारों का भुगतान नहीं कर रहा। सिंह ने कहा कि जम्मू संभाग में करीब 250 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है और इतना ही बकाया कश्मीर संभाग का भी है।
बलविंद्र ने कहा कि जब भी वह भुगतान के लिए वित्त विभाग से संपर्क करते हैं तो विभाग फंड न होने का बहाना बनाकर भुगतान करने में आनाकानी करता है। बलविंद्र ने कहा कि किसी भी ठेकेदार के पास खुद का इतना पैसा नहीं होता कि वह निर्माण कार्य करवा सके।
अधिकांश ठेकेदार बैंकों से कर्ज लेकर काम करते है और आज हालत यह है कि ठेकेदार बैंकों के कर्ज तले दब चुके हैं। सिंह ने कहा कि काफी ठेकेदारों ने पैसे न होने के कारण विकास कार्य बंद करवा दिए है और अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो ठेकेदार सभी विकास कार्य बंद करने पर विवश हो जाएंगे।
Edited By Rahul Sharma