Move to Jagran APP

Jammu Drone Attack: सांबा-बारामुला में ड्रोन पर प्रतिबंध, ड्रोन हमलों की बढ़ी आशंका को देख लिया फैसला

आज उत्तरी कश्मीर में बारामुला के जिला उपायुक्त भूपेंद्र कुमार और जम्मू संभाग में सांबा जिले की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने अलग-अलग आदेश जारी कर अपने अपने कार्याधिकार क्षेत्र में ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Wed, 07 Jul 2021 09:05 AM (IST)Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:05 AM (IST)
ड्रोन जीपीएस के जरिए उनके हैंडलर द्वारा संचालित किए जा रहे थे।

जम्मू/श्रीनगर, राज्य ब्यूरो: ड्रोन हमलों की लगातार बढ़ती आशंका को देखते हुए प्रशासन ने कठुआ, राजौरी, श्रीनगर के बाद मंगलवार को सांबा और बारामुला में भी ड्रोन व उस जैसे उडऩे वाले खिलौनों का आम लोगों द्वारा इस्तेमाल, खरीद-फरोख्त और भंडारण पर पाबंदी लगा दी है। इस बीच, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दिल्ली में जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, एडीजी जम्मू मुकेश सिंह और आइबी प्रमुख अरविंद कुमार के साथ एक बैठक की है। इसमें म्मू कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया।

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि 27 जून को जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर दो बम धमाके हुए थे। इनमें एक इमारत क्षतिग्रस्त हुई और दो वायुसैनिक जख्मी हुए थे। यह दोनों धमाके ड्रोन के जरिए गिराए गए विस्फोटक से हुए हैं। इसके बाद भी जम्मू के साथ सटे कालूचक, रतनूचक आदि कई सैन्य ठिकानों पर एक के बाद एक ड्रोन देखे गए। ड्रोन हमले की आशंका को देखते हुए इनके इस्तेमाल पर रोक लगाई जा रही है।

आज उत्तरी कश्मीर में बारामुला के जिला उपायुक्त भूपेंद्र कुमार और जम्मू संभाग में सांबा जिले की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने अलग-अलग आदेश जारी कर अपने अपने कार्याधिकार क्षेत्र में ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सभी से कहा गया है कि अगर किसी के पास ड्रोन या उस जैसे उड़ने वाला कोई उपकरण है तो वह उसे निकटवर्ती पुलिस चौकी में जमा कराए। ड्रोन का इस्तेमाल वही करेगा, जिसने इसका नियमानुसार पंजीकरण कराया होगा। कोई भी नागरिक इनका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इसके अलावा मैपिंग, सर्वेक्षण, निगरानी और अन्य आधिकारिक उद्देश्यों के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाली सरकारी एजेंसियां स्थानीय पुलिस स्टेशन और संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट को भी इसके बारे में सूचित करेंगी।

पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां पर यह आदेश लागू नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन के खतरे की आशंका को दूर करने और दुश्मन के ड्रोन की निगरानी के लिए ही यह कदम उठाया गया है। सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटा है जबकि बारामुला एलओसी पर है।

इस बीच, आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा हुई। जम्मू में ड्रोन हमले से उपजे हालात पर केंद्गित रही इस बैठक में महानिदेशक जम्मू कश्मीर पुलिस दिलबाग सिंह, एडीजी जम्मू मुकेश सिंह और आईबी प्रमुख अरविंद कुमार ने भाग लिया। सूत्रों के मुताबिक, बताया गया है कि हमले में करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स इस्तेमाल हुआ है और यह हमला लश्कर ए ताइबा या फिर उसके हिट स्क्वाड टीआरएफ ने अंजाम दिया है। ड्रोन जीपीएस के जरिए उनके हैंडलर द्वारा संचालित किए जा रहे थे।

बैठक में जम्मू कश्मीर में ड्रोन हमलों की आशंका से निपटने और सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को इन हमलों से सुरक्षित बनाने के लिए लागू की जा रही एसओपी व एंटी ड्रोन टेक्नोलाजी से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.