Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: अभी एक महीना लगेगा शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की तलाश में

JKBOSE उपराज्यपाल ने करीब एक महीना पहले सर्च कमेटी का गठन किया था।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 12:29 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 03:58 PM (IST)
Jammu Kashmir: अभी एक महीना लगेगा शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की तलाश में
Jammu Kashmir: अभी एक महीना लगेगा शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की तलाश में

जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन को नया चेयरमैन मिलने में एक महीने से अधिक समय लगेगा। जम्मू, कश्मीर व कलस्टर विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर व अधिकारी चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल हैं। चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि मंगलवार यानि 16 जून को समाप्त होनी थी, जिसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।

loksabha election banner

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि चेयरमैन पद के लिए 25 से अधिक प्रोफेसर ने आवेदन किया है। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा अधिक होने से जम्मू विवि के कई प्रोफेसर दौड़ से बाहर हो चुके हैं। सर्च कमेटी ने जैसे ही आवेदन की अधिसूचना जारी की और अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष निर्धारित हुई तो 60 साल की आयु के प्रोफेसरों को झटका लगा।

उपराज्यपाल ने एक महीना पहले सर्च कमेटी का किया था गठन : उपराज्यपाल ने करीब एक महीना पहले सर्च कमेटी का गठन किया था। वित्त विभाग के वित्तीय आयुक्त अरुण मेहता की अध्यक्षता में बनाई गई सर्च कमेटी में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव असगर सेमून, कश्मीर विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. तलत अहमद, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के वीसी प्रो. अशोक ऐमा और उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव तलत परवेज रोहेल्ला बतौर सदस्य शामिल हैं।

211 निजी स्कूलों को शिक्षा बोर्ड से मिली मान्यता: राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 211 निजी स्कूलों को मान्यता दे दी है। बोर्ड की चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता की अध्यक्षता मंगलवार को हुई कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में कश्मीर और जम्मू के निदेशक ने हिस्सा लिया। सचिव रियाज अहमद ने एजेंडा पेश किया। जम्मू संभाग के 147 और कश्मीर डिवीजन के 64 केसों पर चर्चा की गई। स्कूलों को पांच साल और दो साल की मान्यता दी गई। जिन निजी स्कूलों को पांच साल की मान्यता दी गई, उनसे कहा गया है कि जो भी कुछ खामिया रह गई हैं उन्हें तीन महीने में पूरा किया जाए। स्कूल चरणबद्ध तरीके से नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में विद्यार्थियों को दाखिला दे सकते हैं।

डॉ. जेपी शर्मा ने स्कास्ट के वीसी का पदभार संभाला: शेर-ए-कश्मीर कृषि, विज्ञान और तकनीक विश्वविद्यालय जम्मू को 15 महीनों के बाद नया वीसी मिल गया है। डॉ. जेपी शर्मा ने विश्वविद्यालय के नए वीसी का कार्यभार संभाल लिया। विश्वविद्यालय की टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान डॉ. विकास शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रो. शर्मा को स्मृति चिह्न् भेंट कर स्वागत किया। डॉ. विकास शर्मा ने वीसी के साथ विवि के विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.