Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: मुश्किल घड़ी में हर तरफ से बढ़ रहे मदद के हाथ, जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

विवेकानंद चौक स्थित अग्रवाल सभा ने कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए आज से निश्शुल्क भोजन सेवा शुरू की है। शहर के किसी भी इलाके में अगर किसी को खाना चाहिए तो वह सभा के पदाधिकारियों के नंबरों पर संपर्क कर सकता है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 11:58 AM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 12:02 PM (IST)
Jammu Kashmir: मुश्किल घड़ी में हर तरफ से बढ़ रहे मदद के हाथ, जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
यह रेस्तरां दस किलोमीटर के दायरे तक लोगों को खाना पहुंचा रहा है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां अपने साथ छोड़ रहे हैं, वहीं मंदिरों के शहर जम्मू में कई संस्थाएं कोरोना मरीजों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रही है। कोरोना पीड़ित परिवारों तक रोटी-दवाईयां पहुंचाने के साथ ये संस्थाएं उनके दैनिक कामकाज में भी पूरा सहयोग कर रही है।

loksabha election banner

पिछले एक सप्ताह में जम्मू शहर में ही दर्जनों ऐसी संस्थाएं है जिन्होंने स्वयंसेवियों के छोटे-छाेटे ग्रुप बनाकर लोगों की मदद करना शुरू की है। शहर के विभिन्न इलाकों के लिए ग्रुप बनाए गए है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद उपलब्ध करवाई जा सके। ऐसी संस्थाओं ने सोशल मीडिया पर अपने मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए है ताकि लोग आसानी से जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क कर सके। ये स्वयंसेवी कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनकी अस्पताल में देखभाल करने तक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

विवेकानंद चौक स्थित अग्रवाल सभा ने कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए आज से निश्शुल्क भोजन सेवा शुरू की है। शहर के किसी भी इलाके में अगर किसी को खाना चाहिए तो वह सभा के पदाधिकारियों के नंबरों पर संपर्क कर सकता है। इसी तरह सांबा स्थित डुग्गर हवेली ने भी निश्शुल्क भोजन सेवा शुरू की है। यह रेस्तरां दस किलोमीटर के दायरे तक लोगों को खाना पहुंचा रहा है।

इसी तरह सिख मोटरसाइकिल क्लब ने फ्री लंगर सेवा शुरू की है। इस संस्था ने शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए ग्रुप बनाए है और अपने नंबर सार्वजनिक करते हुए संपर्क करने की अपील की है। इसके अलावा जम्मू डिस्ट्रक्ट लीगल सर्विस अथारिटी ने पिछले सप्ताह ही स्वयंसेवियों के ग्रुप बनाकर अपने नंबर सार्वजनिक किए थे जिन पर संपर्क करके किसी भी तरह की मदद हासिल की जा सकती है।

निशुल्क भोजन सेवा के लिए यहां करें संपर्क :

अग्रवाल सभा :

  • - 9469511111, 9906048190, 9419187803, 9469011111, 9419135048, 9419226024 व 8766357331

डुग्गर हवेली :

  • 9797387271 व 8825049076

सिख मोटरसाइकिल क्लब :

  • -जानीपुर, न्यू प्लाट, बनतालाब व साथ लगते इलाकों के लिए : 9419223792
  • -रिहाड़ी, पंजतीर्थी, कच्ची छावनी व साथ लगते इलाकों के लिए : 9622999099
  • -ज्यूल, बख्शी नगर, कनाल रोड व साथ लगते इलाकों के लिए : 7889563544
  • -गोल गुजराल, तालाब तिल्लो, बोहड़ी व साथ लगते इलाकों के लिए : 9622088786
  • -सैनिक कालोनी, छन्नी हिम्मत व साथ लगते इलाकों के लिए : 8492879222/ 8716935111/+917006329336/ 8899998240

हर तरह की मदद के लिए डिस्ट्रक्ट लीगल सर्विस अथारिटी के हेल्प डेस्क :

पुराने शहर, तालाब तिल्लो,, ज्यूल, पंजतीर्थी, रघुनाथ बाजार, तालाब खटिका के लोग निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं :

  • 9419104945, 8492860240, 9419208876, 9086355311, 9419136655, 9797525512, 9469173033, 7889364634, 8825013588, 9622235781

जम्मू साउथ के लोग निम्न नंबरों पर करें संपर्क :

  • 9419191583, 8492910173, 9419655758, 8803326931, 9419577499, 8493892953, 9622014654, 9797685861, 7298440301

डंसाल के लोगों के लिए संपर्क नंबर :

  • 7006728748, 7889741850, 7051027099

जानीपुर, रूपनगर, बनतालाब, मढ़ व कोट भलवाल :

  • 9469211563, 6005795326, 9419190063, 9622313534, 9796627549, 8716035165, 7889763867, 9086709958, 9796008456, 8082300365

आरएसपुरा के लिए :

  • 9596739398, 9469364233, 9622313198, 9596103636, 9622738161

बिश्नाह :

  • 9419878597, 9796163678, 9622313198, 9596995169, 9906024509, 8492060800, 9797628096

अखनूर :

  • 9858106061, 9622156268, 7298372072, 9419139729, 9797696239, 9622096523, 9622247095, 9419190072, 7051225578, 7006626703, 9596740566, 7051596383 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.