जम्मू जिले में कोरोना का कहर जारी, 919 नए मामले व पांच नए माइक्रो कंटनेमेंट जोन बने
जम्मू जिले में पांच नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए। जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 4862 पहुंच गए। मंगलवार को शहर के पांच इलाकों में कोविड-19 के अधिक मामले आने पर जम्मू जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हर बीतते दिन के साथ रिकार्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को जम्मू जिले में 711 नए मामले सामने आए थे और 16 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने थे और मंगलवार को सारे पिछले रिकार्ड तोड़ते हुए जिले में 919 नए मामले सामने आए।
जम्मू जिले में पांच नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए। जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 4862 पहुंच गए। मंगलवार को शहर के पांच इलाकों में कोविड-19 के अधिक मामले आने पर जम्मू जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया है।
जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई वृद्घि को देखते हुए और क्षेत्रीय व आसपास के लोगों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए इन क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित किया गया है।
अगले आदेश तक इन क्षेत्रों में लॉकडाउन रहेगा और केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की अनुमति होगी। किसी को भी इन क्षेत्रों से बाहर आने या भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी आपात स्थिति में क्षेत्रीय लोग 0191-2571616 या 0191-2571912 पर संपर्क कर सकते हैं। जम्मू जिले में अब तक कुल 69 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए है जिनमें से 9 जोन में सबके ठीक होने पर वहां लगे प्रतिबंध हटा लिए गए है लेकिन 60 जोन में अभी भी लाकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू है।
ये क्षेत्र बने माइक्रो कंटनेमेंट जोन
- तहसील : बाहू
थाना : गंग्याल
क्षेत्र : कुंजवानी के बाबा फरीद नगर में बीएसएनएल टावर के साथ लगती गली।
- तहसील : जम्मू नार्थ
थाना : दोमाना
क्षेत्र : मुट्ठी में योगानंद ध्यान केंद्र के साथ लगती गली।
- तहसील : नगरोटा
थाना : सिद्दड़ा
क्षेत्र : पंजग्राई नगरोटा में भारत शिव आश्रम के साथ लगती गली।
- तहसील : जम्मू नार्थ
थाना : जानीपुर
क्षेत्र : बसंत नगर में मकान नंबर 105 के साथ लगती गली।
- तहसील : बाहू
थाना : त्रिकुटा नगर
क्षेत्र : सेक्टर सात में मकान नंबर 52 के साथ लगती गली।
Edited By Rahul Sharma