Move to Jagran APP

Jammu: अगर चाहिए सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा, तो इन मोबाइल नंबर पर करें डाॅयल

OPD in Jammu Kashmir प्रिंसिपल ने कहा कि मरीजों को परेशान न हो इसीलिए ओपीडी सेवाओं को बंद नहीं किया गया है। बस मरीजों को आने से पहले दिए गए मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करवाना होगा ताकि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन हो सके।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 10:43 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 10:43 AM (IST)
Jammu: अगर चाहिए सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा, तो इन मोबाइल नंबर पर करें डाॅयल
विभागों के मोबाइल नम्बर जारी कर दिए गए है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जीएमसी और अन्य संबंधित सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा के लिए मरीज मोबाइल फोन से संपर्क कर सकते है। यह सेवा सोमवार 19 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए शनिवार 17 अप्रैल को पंजीकरण करवाना होगा। ओपीडी सेवा सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक होगी।

loksabha election banner

वहीं 19 अप्रैल से सामान्य रूप से होने वाली सर्जरियां भी नहीं होगी सिवाए इमरजेंसी सर्जरियां को छोड़ कर। यह फैसला कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए किया गया है। यह फैसला जीएमसी की प्रिंसिपल डा. शशि सूदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। 

प्रिंसिपल ने कहा कि मरीजों को परेशान न हो इसीलिए ओपीडी सेवाओं को बंद नहीं किया गया है। बस मरीजों को आने से पहले दिए गए मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करवाना होगा ताकि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन हो सके। विभागों के मोबाइल नम्बर जारी कर दिए गए है।

  1. आंखाें के इलाज का विभाग - 9541925355
  2. आर्थोपैडिक्स - 9541925356
  3. मेडिसीन - 9541925357
  4. सर्जरी - 9541925358
  5. बच्चों के विशेषज्ञ - 9541925359
  6. ईएनटी - 9541925360
  7. गायनाकालोजी - 9541925361
  8. स्किन - 9541925362
  9. कार्डियोलाजी - 9541925363
  10. नैफरोलाजी - 9541925364
  11. सीटीवीएस - 9541925365
  12. न्यूरोलाजी - 9541925366
  13. न्यूरोसर्जरी - 9541925367
  14. इंडोक्रनोलाजी - 9541925368
  15. यूरोलाजी - 9541925369
  16. चेस्ट डिजीज - 9541925371
  17. साईकेरटी - 9541925372
  18. रेडियोथेरेपी - 9541925373
  19. मेडिकल कालेज प्रशासन - 9541925374

वोकेशनल प्रशिक्षण देने वालों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव: जम्मू कश्मीर सरकार वोकेशनल प्रशिक्षण देने वालों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी में है। सूत्र बताते है कि प्रस्ताव तैयार है जिसे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा जा सकता है। काफी समय से प्रशिक्षण देने वाले वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे है। समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट निदेशक अरुण मन्हास का कहना है कि साल 2016 में प्रशिक्षण देने वालों का वेतन नहीं बढ़ा है। कौशल विकास के लिए भी वोकेशनल प्रशिक्षण दिया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.