Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: लद्दाख को मिली विशेष विंटर ग्रेड डीजल की सौगात, पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ा कदम

माइनस 33 डिग्री सेल्सियस पर भी लद्दाख में काम करेगा विशेष डीजल-बर्फीले मौसम में दौड़ेंगी गाडि़यां पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ा कदम

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 11:06 AM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 11:06 AM (IST)
Jammu Kashmir: लद्दाख को मिली विशेष विंटर ग्रेड डीजल की सौगात, पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ा कदम
Jammu Kashmir: लद्दाख को मिली विशेष विंटर ग्रेड डीजल की सौगात, पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ा कदम

जम्‍मू, जागरण ब्यूरो। अब बर्फीली तूफानों के बीच भी लद्दाख क्षेत्र में डीजल की गाडि़यां दौड़ सकेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख क्षेत्र के लिए विशेष विंटर ग्रेड डीजल उपलब्ध कराने की योजना को हरी झंडी दिखाई। इंडियन ऑयल की पानीपत की रिफाइनरी में तैयार यह डीजल माइनस 33 डिग्री सेल्सियस तापमान पर नहीं जमता है। दरअसल, लद्दाख में तापमान की गिरावट के साथ सर्दियों में सामान्य डीजल जम जाता है। इससे गाडि़यां चलाने में परेशानी होती है।

loksabha election banner

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।इस अवसर पर अमित शाह ने लद्दाख के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाना लद्दाख के लिए सही कदम है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के साथ ही लद्दाख के लोगों की सालों से लंबित मांग और आकांक्षाएं पूरी होने लगी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख के समुचित विकास के लिए 50 हजार करोड़ की लागत से बिजली, सौर ऊर्जा, शिक्षा और पर्यटन की योजनाओं को पूरा कर रही है। इसके तहत लद्दाख में 7,500 मेगावाट की क्षमता वाला सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है और नौ मेगावाट की पनबिजली परियोजना शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही बजट में लद्दाख के लिए निर्धारित बजट राशि को खर्च करने की अवधि की अनिवार्यता को भी समाप्त किया है। वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धमेेंद्र प्रधान ने इंडियन ऑयल की मानवीय आवश्यकता और सेवा पर आधारित इस पहल की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि इससे लद्दाख में विंटर ग्रेड डीजल की निर्बाध आपूर्ति संभव होगी। परिवहन अगर बिना रुकावट सुचारु रूप से चलता रहेगा तो वहां लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा और पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि विशेष विंटर ग्रेड डीजल में लगभग पांच प्रतिशत बायोडीजल का मिश्रण भी किया गया है। यह डीजल वाहन के लिए बेहतर रहेगा। साथ ही इसके जम जाने की समस्या से निजात मिलेगी। यह डीजल बीआइएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) के मानकों पर भी खरा है।

सेना के लिए खास अहमियत : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विशेष डीजल स्थानीय निवासियों के साथ भारतीय सेना, सुरक्षाबलों के लिए भी बहुत अहमियत रखता है। लद्दाख में चीन, पाकिस्तान से लगती सरहदों की रक्षा करने वाली भारतीय सेना के खासे वाहन डीजल से चलते हैं। सर्दियों के में क्षेत्र में डीजल जम जाने के कारण बड़ी परेशानी आती थी।

अब लद्दाख में विकास का रथ नहीं रुकेगा : नांग्याल लद्दाख के सांसद जामियांग सी¨रग नांग्याल ने इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने सोशल साइट ट्वीटर पर लिखा है कि अब लद्दाख में विकास का रथ नही रुकेगा। इसके लिए इंडियन आयल ने विशेष प्रयास किया है। मोदी सरकार व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए भाजपा सांसद ने लिखा है कि यह नया डीजल ए बीएस-6 मानकों पर खरा उतरता है। लद्दाख क्षेत्र के लोगों के लिए इंडियन आयल कॉरपोरशन की ओर से पहल बहुत सराहनीय है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.