Move to Jagran APP

Jammu Kashmir में निवेश करेगी दुबई की सरकार, पर्यटन और रियल इस्टेट के कारोबार को मजबूत करेंगे

Dubai Government Invest In JK श्रीनगर में जम्मू कश्मीर प्रशासन और दुबई की सरकार के बीच प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र और विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों व उद्यमों के विकास निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। गोयल ने कहा कि यह दिन जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 07:34 AM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 07:34 AM (IST)
Jammu Kashmir में निवेश करेगी दुबई की सरकार, पर्यटन और रियल इस्टेट के कारोबार को मजबूत करेंगे
आज जम्मू कश्मीर में हालात बेहतर हैं और यहां का वातावरण निवेश के लिए सुरक्षित है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुल गए हैं। दुबई की सरकार जम्मू कश्मीर में निवेश करने के लिए आगे आई है। रियल एस्टेट, औद्योगिक पार्क, आइटी टावर, निजी अस्पताल जैसी तमाम विकासपरक योजनाओं के लिए दुबई सरकार से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सहमति हुई है। इस एमओयू से दुनिया के निवेशक जम्मू कश्मीर में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगे।

loksabha election banner

यह जानकारी श्रीनगर में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य, उपभोक्ता मामले व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डीपी वल्र्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेमान की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में दी।

श्रीनगर में एक समारोह में जम्मू कश्मीर प्रशासन और दुबई की सरकार के बीच प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र और विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों व उद्यमों के विकास निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। गोयल ने कहा कि यह दिन जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है। दुबई की सरकार ने जम्मू कश्मीर से एमओयू करके पूरे विश्व को बड़ा संकेत दिया है कि जैसे भारत तेज गति से विश्व शक्ति बन रहा है, उसमें जम्मू कश्मीर की बहुत अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व को विश्वास है कि भविष्य में भारत वैश्विक व्यापार में अहम भूमिका निभाएगा। सभी मुल्क भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंध बेहतर बनाना चाहते हैं। यह तो एक शुरुआती पड़ाव है। यह एमओयू इसकी पुष्टि करता है कि आज जम्मू कश्मीर में हालात बेहतर हैं और यहां का वातावरण निवेश के लिए सुरक्षित है।

रियल इस्टेट के कारोबार में इच्छा जताई : केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि मैं हाल ही में दुबई गया था। वहां के शासक सुल्तान अहमद ने भारत यात्रा की इच्छा जताते हुए कहा कि वह जम्मू कश्मीर में रियल इस्टेट में निवेश करना चाहते हैं। मैंने उन्हें यहां आने का न्योता दिया और परिणाम आपके सामने है। जम्मू कश्मीर में रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़ी गतिविधियों के लिए हमने दुबई के साथ एमओयू तय किया है। यहां आने वाले समय में दुबई वासियों की भीड़ होगी जो यहां के पर्यटन और रियल इस्टेट के कारोबार को मजबूत बनाने में योगदान करेंगे। यह एमओयू जम्मू कश्मीर में औद्योगिक क्षेत्र रियल इस्टेट कारोबार को बदल देगा। दुबई की कई नामी हस्तियों ने यहां निवेश में इच्छा जताई है। केंद्र जम्मू कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए पूरी तरह संकल्पद्ध है। हाल में घोषित 28400 करोड़ का औद्योगिक पैकेज इसकी पुष्टि करता है।

सुल्तान बोले, रुकावटों से निपटना आता है : सुल्तान अहमद बिन सुलेमान ने कहा कि यह एमओयू जम्मू कश्मीर के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। हमें पता है कि यहां क्या रुकावट आ सकती हैं और उनसे कैसे निपटना है। हम जम्मू कश्मीर को पूरी दुनिया के साथ जोड़ेंगे। हम यहां मेक इन इंडिया के सिद्धांत पर काम करेंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.