संवाद सहयोगी, विजयपुर : क्षेत्र में दिन ब दिन कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है, जिसमें आज फिर से क्षेत्र में चार नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसमें गुढ़ा सलाथिया की उड़ मंडी का रहने बाला स्वास्थ कर्मचारी, एकता कॉलोनी विजयपुर से दो और गुढ़ा मोड़ विजयपुर से एक कोरोना मामले सामने आये हैं। सभी कोरोना संक्रमितों का सोमवा को ठंडी खुई राधा स्वामी आश्रम में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में हुआ था, जिसमें सभी चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। स्वास्थ विभाग द्वारा सभी को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ गुढ़ा सलाथिया की उड मंडी का रहने बाला 66 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गयी है। उसका कुछ दिनों से एमएच उधमपुर में उपचार चल रहा था, जिसमें बीते एतवार को व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं आज मृतक व्यक्ति का शव आज परिवार को सौंपा गया और मंडल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जम्मू में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO