Move to Jagran APP

Vaishno Devi Yatra 2020: कोरोना को लेकर हुए नुकसान, पर्यटन व वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर किए जाएंगे गंभीर प्रयास

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शुक्रवार रात उधमपुर से कटड़ा पहुंचे। वैष्णो यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर गंभीर प्रयास किए जाएंगे। कोरोना महामारी को लेकर हुए नुकसान की भरपाई को मिलकर दूर किया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 10:01 AM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 10:12 AM (IST)
Vaishno Devi Yatra 2020: कोरोना को लेकर हुए नुकसान, पर्यटन व वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर किए जाएंगे गंभीर प्रयास
वैष्णो यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर गंभीर प्रयास

कटड़ा, जागरण संवाददाता। वैष्णो यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर गंभीर प्रयास किए जाएंगे। कोरोना महामारी को लेकर हुए नुकसान की भरपाई को मिलकर दूर किया जाएगा। यह बातें कटड़ा में ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अंबिका बाली ने कहीं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि कटड़ा में पेईग गेस्ट हाउस के पंजीकरण का काम जारी है। आठ कमरों के गेस्ट हाउस का पंजीकरण किया जा रहा है। पर्यटन विभाग से जारी लाइसेंस की समय अवधि एक साल से बढ़ाकर तीन साल की जाएगी। वहीं, ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस की समाप्ति पांच साल की जाएगी।

वहीं, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक नीलम खजूरिया ने कहा कि हालांकि विभाग द्वारा नए होटलों के पंजीकरण के लिए विभिन्न विभागों से एनओसी आदि का प्रावधान रखा गया है, परंतु पुराने चल रहे होटलों के पंजीकरण के लिए कम से कम कागजी कार्रवाई रखी गई है। ट्रैवल एजेंट को हेलीकॉप्टर सेवा संबंधी कोटे को लेकर श्राइन बोर्ड के सीईओ से बात की जाएगी। स्थानीय धार्मिक पर्यटक स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

इससे पूर्व बैठक में ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश सधोत्रा, प्रधान अश्विनी समोत्रा, उपप्रधान सोहन कोहली, अजय गुप्ता, सरदार लाल दुबे, शेर सिंह, राजकुमार दुबे, कमल किशोर, योगेश महाजन, पप्पू लाकड़ी, अनिल सधोत्रा, अजय शर्मा, मनोहर लाल, आशिक भट्ट आदि ने पर्यटन विभाग की निदेशक और संयुक्त निदेशक से मांग की कि कोरोना महामारी के चलते कटड़ा में पर्यटन विभाग के लाइसेंस फीस को एक साल के लिए माफ किया जाए और पर्यटन के साथ ही वैष्णो देवी यात्रा को बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा गंभीर प्रयास किया जाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैष्णो देवी की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट की समय अवधि 48 घंटे रखी गई है। इसे बढ़ाकर 96 घंटे या फिर कम से कम 72 घंटे किया जाए। श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं को जारी हेलीकॉप्टर सेवा का टिकट कोटा ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन को भी मिले, कटड़ा के नए बस अड्डे पर पार्क का निर्माण किया जाए, श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर पर बिना बजह श्रद्धालुओं को तंग किया जाता है। उसको पूरी तरह से बंद किया जाए और श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से सुगम की जाए। ट्रैवल एजेंट के हितों की रक्षा की जाए और उन्हें लाभ दिया जाए। वहीं, कटड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु ने कहा कि आधार शिविर कटड़ा के कारोबार के साथ करीब पांच लाख लोग जुड़े हुए हैं, जो वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी न होने से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। वैष्णो देवी यात्रा में जल्द से जल्द बढ़ोतरी कर व्यापारी वर्ग की परेशानियां दूर की जाएं। हाल ही में घोषित राहत पैकेज का पूरा लाभ कटड़ा के व्यापारी वर्ग को मिले।

वैष्णो देवी दर्शन के लिए भवन पहुंचे सुरेश रैना

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शुक्रवार रात उधमपुर से कटड़ा पहुंचे। कटड़ा में कुछ देर रुकने के बाद रैना मां वैष्णो देवी के भवन की ओर रवाना हुए। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहते भी सुरेश रैना कई बार मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटड़ा आ चुके हैं। रैना शुक्रवार रात वैष्णो देवी भवन पर ही गुजारेंगे और शनिवार तड़के मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती में शामिल होंगे। शनिवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद वह जम्मू के लिए रवाना होंगे।

खेलों में आगे आएं कश्मीर के युवा: रैना

पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित कर खेल के क्षेत्र में उन्हें आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बेहतर मंच और अवसर मिले तो कश्मीर के युवा खेलों में कामयाबी का झंडा बुलंद कर सकते हैं। सीआरपीएफ और सनराइज इन कश्मीर के अब खेलेगा कश्मीर नाम से तीन हफ्ते का फिटनेस व सेल्फ डिफेंस कैंप का शुक्रवार को उद्घाटन कर रैना ने कहा कि युवाओं को अपनी सेहत पर रखना चाहिए। उन्हें खेलों से जुड़ना चाहिए। श्रीनगर के राजबाग इलाके में स्थित इस फिटनेस कैंप में बच्चों को वुशु, बॉक्सिंग, कराटे समेत अन्य सेल्फ डिफेंस खेलों के बारे में बताया-सिखाया जाएगा।

कार्यक्रम में रैना ने कहा कि कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस तरह के फिटनेस क्लब की प्राथमिकता और बढ़ जाती है। कैंप में मार्शल आर्ट सीखने आए बच्चों के साथ बातचीत में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कश्मीर बच्चे विशेषकर लड़कियां भी कराटे, बॉक्सिंग, वुशु जैसे खेलों में रुचि ले रही हैं। सीआरपीएफ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाना चाहिए। रैना वर्तमान में घाटी के युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं। बुधवार को वह बारामुला जिले के कुंजर इलाके में गए थे। वहां उन्होंने स्थानीय युवकों से बातचीत की थी। उन्हें आश्वासन दिया था कि क्षेत्र में खेल ढांचे को मजबूत करने में वह निजी तौर पर सहायता करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.