Move to Jagran APP

फिल्म गुलाब गाथा रिलीज, फिल्म में दिखा डोगरा इतिहास

डोगरा महाराजा गुलाब सिंह की 226वीं जयंती पर पदमश्री बलवंत ठाकुर के निर्देशन में फिल्म गुलाब गाथा रिलीज हुई।

By Edited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 02:00 AM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 09:46 AM (IST)
फिल्म गुलाब गाथा रिलीज,  फिल्म में दिखा डोगरा इतिहास
फिल्म गुलाब गाथा रिलीज, फिल्म में दिखा डोगरा इतिहास

जागरण संवाददाता, जम्मू । जम्मू में डोगरा शासन की नींव रख उसकी सरहदों को कश्मीर, स्कर्दू व बाल्तीस्तान-गिलगित तक पहुंचाने वाले डोगरा महाराजा गुलाब सिंह की 226वीं जयंती पर पदमश्री बलवंत ठाकुर के निर्देशन में फिल्म गुलाब गाथा रिलीज हुई।

loksabha election banner

नटंरग द्वारा तैयार इस फिल्म को वरिष्ठ नेता महाराजा गुलाब सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन ट्रस्टी डॉ. कर्ण सिंह, ट्रस्टी पूर्व मंत्री अजातशत्रु, वेद राही, बलवंत ठाकुर ने की। इस मौके पर डॉ. कर्ण सिंह फिल्म तैयार करने के लिए बलवंत ठाकुर और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि काफी अच्छा काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि महाराजा गुलाब सिंह ही देश में ऐसे राजा हुए हैं जिन्होंने देश की सीमाओं का विस्तार किया। दुर्भाग्य यह है कि डोगरों से साथ इतिहासकारों ने न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा कि डोगरा शासकों पर बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है।

उन्होंने महाराजा गुलाब सिंह के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। अभिनव थियेटर में आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म गुलाब गाथा दर्शायी गई। इसमें दर्शाया गया कि कैसे गुलाब सिंह एक सैनिक से राजा बन गए। उनके खिलाफ लाहौर दरबार में किस तरह की राजनीति और साजिश हुई। फिल्म में भाग लेने वाले सभी कलाकारों का अभिनय सराहनीय रहा।

फिल्म का सबसे उल्लेखनीय हिस्सा उन स्थानीय कलाकारों द्वारा गतिशील अभिनय है, जिन्होंने अपने अत्यधिक पेशेवर प्रदर्शनों के साथ स्क्रीन पर एक जादू बनाया है। सुनील कुमार पलवल एफटीआइआइ से एक मेधावी पास और लोकप्रिय टीवी, फिल्म अभिनेता ने महाराजा गुलाब सिंह के जीवन के विभिन्न रंगों को चित्रित करने में बहुत अच्छा काम किया है।

फिल्म में गौरी ठाकुर द्वारा निभाई गई भूमिका सराहनीय रही। अर¨वद आनंद, मदन रंगीला, सुधीर जम्वाल, सुरेश कुमार, जनक खजूरिया, अनिल टिक्कू, संजीव गुप्ता, नीरज कांत, विजय भट, सुभाष जम्वाल, सुमित शर्मा, गौरव जम्वाल, राहुल शर्मा, आफताब ¨सह चौहान, मीरा तपस्या, आरुषि ठाकुर राणा, बृजेश अवतार शर्मा, ललित शर्मा, अमन शर्मा, अक्षय राजदन, कनव शर्मा, जतिन शर्मा, ब्रिघू शर्मा, सुमित रैना, नरेश कुमार, उदित सागर, सुशांत ¨सह चाढ़क वांशुका गुप्ता, संकेत भगत और शिवम शर्मा ने भी अपनी भूमिका से न्याय किया। बलवंत ठाकुर की रचनात्मक टीम में मलूप सिंह, कार्यकारी निर्माता, संजय कुमार, कैमरामैन, नीरज बडयाल, संपादन, मोहम्मद यासीन प्रोडक्शन कंट्रोलर थे। मेकअप कमल शर्मा ने किया।

आरुषि ठाकुर प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर, प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। इस मौके पर बलवंत ठाकुर ने बताया कि कैसे उन्हें यह फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली। इसमें डॉ. कर्ण सिंह की विशेष प्रेरणा रही। उन्होंने सभी कलाकारों और टीम के दूसरे सदस्यों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि जल्द फिल्म कुछ थियेटरों में भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग पहुंचे हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.