Move to Jagran APP

Jammu : तलवारबाजी में अनुभव, सूफियान, नंदनी, अंतयाला चैंपियन

नंदनी देवी ने स्वर्ण शारून रोज मरकज ने रजत जबकि देवांशी माथुर और आराध्या सलारिया ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों के 12 वर्ष से कम आयुवर्ग सेबर मुकाबलों में आंतयाला जम्वाल ने स्वर्ण अनव कादिर ने रजत जबकि सृजा भाऊ और काव्या राजपूत ने कांस्य पदक जीता।

By Edited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 07:42 AM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 07:43 AM (IST)
Jammu : तलवारबाजी में अनुभव, सूफियान, नंदनी, अंतयाला चैंपियन
सुफियान वाहिद ने इरफान मुश्ताक को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

जागरण संवाददाता, जम्मू : जिला जम्मू फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयुवर्ग की लड़कियों और लड़कों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शा दिया कि जम्मू के युवा तलवारबाजों के हाथों जम्मू की फें¨सग का भविष्य सुरक्षित है।

loksabha election banner

17 वर्ष से कम आयु वर्ग सेबर एकल मुकाबलों में अनुभव शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में वैभव अबरोल को हराया। अनुभव ने स्वर्ण पदक, वैभव ने रजत पदक जीता, जबकि हर्षित कोहली और वटसल गंडोत्रा ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

17 वर्ष से कम आयुवर्ग ईपी मुकाबलों में सुफियान वाहिद ने इरफान मुश्ताक को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। सैयद-उर-रहमान और जसदेव ¨सह ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों के 12 वर्ष से कम आयुवर्ग फायल मुकाबले में नंदनी देवी ने स्वर्ण, शारून रोज मरकज ने रजत जबकि देवांशी माथुर और आराध्या सलारिया ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों के 12 वर्ष से कम आयुवर्ग सेबर मुकाबलों में आंतयाला जम्वाल ने स्वर्ण, अनव कादिर ने रजत जबकि सृजा भाऊ और काव्या राजपूत ने कांस्य पदक जीता।

बच्चों को डोगरा संस्कृति से करवाया रूबरू : भारतीय कला संगम ने डोगरा संस्कृति से जुड़ी आडियो विजुअल दूरदराज क्षेत्रों के स्कूलों में दिखा कर युवाओं को डोगरा लोक संस्कृति से रूबरू करवाया। केंद्रीय कला, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को शुक्रवार को रायपुर सतवारी क्षेत्र के स्कूलों में दिखाया गया। इसे विद्यार्थियों ने काफी पसंद किया। भारतीय कला संगम के निदेशक रमेश चिब ने बताया कि पिछले कई दिन से इस प्रोजेक्ट के तहत जगह-जगह डोगरा संस्कृति से जुडे़ कार्यक्रम दर्शाए जा रहे हैं। बच्चों को डोगरा लोक संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग हर कार्यक्रम में क्षेत्र के नंबरदार, पंच, सरपंच और दूसरे कई लोग पहुंचते रहे हैं। लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम बार-बार दिखाने का आग्रह किया है। वह कोशिश करेंगे कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को दिखाए जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.