Move to Jagran APP

डीजीपी ने कहा- पाकिस्तान गणतंत्र दिवस पर जम्मू में माहौल खराब करने की रच रहा है साजिश

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों पर गणतंत्र दिवस पर सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के साथ यहां के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की फिराक में है।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 08:32 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 08:32 PM (IST)
डीजीपी ने कहा- पाकिस्तान गणतंत्र दिवस पर जम्मू में माहौल खराब करने की रच रहा है साजिश
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों पर गणतंत्र दिवस पर सतर्क रहने की हिदायत दी है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों पर गणतंत्र दिवस पर सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के साथ यहां के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की फिराक में है।

prime article banner

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यह बात गणतंत्र दिवस से पूर्व जम्मू संभाग में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि वर्ष 2021 सुरक्षा एजेंसियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद नए-नए तरीकों से जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। उससे निपटने के लिए सुरक्षा बलों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता किया जाए। क्विक रिएक्शन टीम का गठन किया जाए। विशेष एस्कॉर्ट का गठन किया जाए ताकि किसी भी वारदात को टाला जा सके। उ

न्होंने सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने और पड़ोसी देश के नापाक इरादों को विफल करने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही है। बैठक के दौरान पुलिस डीजीपी ने वर्ष 2020 में सुरक्षाबलों द्वारा किए गए बेहतर काम की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि बीते वर्ष सुरक्षाबलों ने इस वर्ष 225 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। इसके साथ ही शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस विभाग की जमकर प्रशंसा की है।

इस दौरान आइजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरआर स्वेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। बैठक में सेना की 16 कोर के मेजर जनरल शरद कपूर, आईजीपी सीआरपीएफ जम्मू, उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, डीआइजी डोडा रामबन रेंज अब्दुल जब्बार, डीआइजी बीएसएफ जम्मू एसके सिंह, एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल, सीआइडी सीआई के एसएसपी ताहिर अशरफ, एसएसपी सीआइडी एसबी रोहित बसकोत्रा मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.