Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: MA Stadium में खिलाड़ियों के जोश को देखकर Suresh Raina भी हुए कायल

जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के सौजन्य से सुरेश रैना की देखरेख में सोमवार को सीनियर वर्ग के लिए मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित ट्रॉयल में जम्मू संभाग के कोने-कोने से पहुंचने वाले खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।

By VikasEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 06:08 PM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 06:08 PM (IST)
Jammu Kashmir: MA Stadium में खिलाड़ियों के जोश को देखकर Suresh Raina भी हुए कायल
एमए स्टेडियम में सुरेश रैना की देखरेख में आयोजित ट्रॉयल में खिलाड़ी भाग लेते हुए।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के सौजन्य से सुरेश रैना की देखरेख में सोमवार को सीनियर वर्ग के लिए मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित ट्रॉयल में जम्मू संभाग के कोने-कोने से पहुंचने वाले खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। हालांकि एक दिवसीय ट्रॉयल सुबह 11 बजे शुरू होने थे लेकिन खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू हो गया था। इसी को मद्देनजर रखते हुए एमए स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। ट्रॉयल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के आधार कार्ड और अन्य आइ कार्ड से शिनाख्त करने के बाद ही उन्हें मुख्य स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।

loksabha election banner

सोमवार सुबह आयोजनस्थल पर सुरेश रैना ने ठीक 11 बजे पहुंच जाना था लेकिन श्रीनगर के हवाई अड्डे से सुबह फ्लाइट में मौसम की वजह से डेढ़ घंटे के हुए विलंब की वजह से वह दोपहर 1.30 बजे एमए स्टेडियम पहुंचे तो खिलाड़ी उनको देखते ही उत्साहित हो उठे। सभी खिलाड़ी पंक्ति में खड़े हो गए और फिर एक-एक कर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखना शुरू कर दिया। इस दौरान रैना ने कुछ खिलाड़ियाें द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें शाबाशी भी दी और गेंदबाजों और बल्लेबाजों के पास जाकर उन्हें आवश्यक टिप्स भी दिए। रैना मैदान में डेढ़ घंटे तक 600 के करीब खिलाड़ियों के ट्रॉयल लेकर होटल लौटते हुए उन्होंने मैदान में पानी नहीं दिए जाने पर भी सवाल उठाए। इस पर स्पोटर्स काउंसिल के अधिकारियों ने पक्ष रखा कि मैदान के रखरखाव के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से अनुबंध हुआ है। आज सुबह भी स्टॉफ ने मैदान में पर्याप्त पानी दिया है। अलबत्ता सुरैश रैना के जाने के उपरांत भी मैदान में ट्रॉयल जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के क्रिकेट के चीफ कोच नवीन शर्मा और वरिष्ठ क्रिकेट कोच रणधीर सिंह की देखरेख में जारी रहे।

मौलाना आजाद स्टेडियम में सुरेश रैना को देखने के लिए काफी तादाद में क्रिकेट प्रेमी भी पहुंच गए। ऐसे में पुलिस ने सभी को सबसे पहले एक-एक कर स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दे दी और इसके उपरांत मैदान के एक छोर पर उन्हें दूर से ही बैठकर ट्रॉयल का आनंद उठाने की नसीहत दी। ट्रॉयल में किश्तवाड़, डोडा, रामबन, पुंछ, राजौरी, कठुआ, ऊधमपुर के दूरदराज के क्षेत्रों से काफी तादाद में खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे थे।

यहां यह बता दें कि पहले जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में 8 और 9 दिसंबर को दो दिवसीय ट्रॉयल आयोजित किए जाने थे लेकिन शनिवार रात को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में फेरबदल कर ट्रॉयल को मात्र एक दिन के लिए ही 7 दिसंबर तक सीमित किया गया। बावजूद इसके खिलाड़ी काफी तादाद में दूरदराज के क्षेत्रों से भाग लेने पहुंचे। ट्रॉयल को सफल बनाने के लिए कमेटी बनाई गई थी। इसमें अशोक सिंह, गोपाल दास, जगजीत सिंह, अजय पाल गिल, गौतम शुक्ला को चुना गया थ। इसके अलावा तकनीकी कमेटी का चेयरमैन चीफ क्रिकेट कोच नवीन कुमार शर्मा को बनाया गया था। इस कमेटी में सीनियर क्रिकेट कोच रणधीर सिंह, बकील सिंह, आेंकार सिंह, कुलदीप कुमार, बलगीर लाल, दया राम, तरविंद्र सिंह और जनक सिंह को शामिल किया गया था। मिशन स्पोर्ट और वालेंटियर कमेटी में चीफ एथलेटिक कोच बलजिंद्र पाल सिंह, अनिल कुमार शर्मा, इंद्रपाल सिंह, गुरचरण सिंह, विकास मगोत्रा, चंद्र शेखर, कृष गुप्ता और दलवीर मेहता को रखा गया। मौलाना आजाद स्टेडियम के मैनेजर सतीश गुप्ता, जगदीश कुमार, मखन लाल सहित स्टॉफ के सभी सदस्यों ने ट्रॉयल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। अशोक सिंह ने बताया कि जम्मू और कश्मीर संभाग में आयोजित ट्रॉयल में से कुल 100 खिलाड़ियों को चुना गया। कश्मीर संभाग से 50 और जम्मू संभाग से 50 खिलाड़ी आगामी कैंप के लिए चुने जाएंगे। इसका खुलासा अब सुरैश रैना अपने प्रदेश के अगले दौरे के दौरान ही करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.