Move to Jagran APP

भाजपा ने जम्मू संभाग के प्रत्याशी घोषित किए, अनुराग ठाकुर और तरुण चुग 18 नवंबर को देंगे चुनाव प्रचार को दिशा

जिला विकास परिषद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर और जम्मू कश्मीर मामलों के भाजपा प्रभारी तरुण चुग 18 नवंबर को बैठक लेंगे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 06:16 AM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 06:16 AM (IST)
भाजपा ने जम्मू संभाग के प्रत्याशी घोषित किए, अनुराग ठाकुर और तरुण चुग 18 नवंबर को देंगे चुनाव प्रचार को दिशा
भाजपा ने जम्मू संभाग के प्रत्याशी घोषित किए, अनुराग ठाकुर और तरुण चुग 18 नवंबर को देंगे चुनाव प्रचार को दिशा

राज्य ब्यूरो, जम्मू: जिला विकास परिषद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर और पार्टी के जम्मू कश्मीर प्रभारी तरुण चुग बुधवार को जम्मू में बैठक में चुनाव प्रचार करने के लिए दिशा देंगे। दोनों प्रभारी नेता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इन बैठकों में चुनावी जीत की रणनीति बनाई जाएगी। इस बीच, भाजपा ने जम्मू संभाग में अपने 77 और प्रत्याशियों की दूसरी और तीसरी सूची जारी कर दी है। सूची में एक पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत पांच पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है।

loksabha election banner

प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने संगठन महामंत्री अशोक कौल से विचार विमर्श करने के बाद सोमवार शाम को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। अब तक भाजपा ने जम्मू संभाग के उम्मीदवारों की अपनी तीन सूचियां जारी की है। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक आठ चरणों में हो रहे हैं। भाजपा पहले दो चरण की सूची गत दिनों जारी कर चुकी है। अब तीसरे, चौथे व पांचवें चरण की दूसरी सूची में 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है। तीसरी सूची में छठे, सातवें व आठवें चरण के लिए जम्मू संभाग से पार्टी के 33 उम्मीदवारों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी। जम्मू जिला

भलवाल से पूर्व विधायक भारत भूषण, मढ़ से वंदना कुमारी, नगरोटा से जोगिदर सिंह, फ्लायं मंडाल से गीतू औलख व मीरां साहिब से विद्या मोटन, डंसाल से नसरीन अख्तर, अरनिया से सुरेखा देवी, आरएसपुरा से पूर्व विधायक प्रो गारू राम भगत व आरएसपुरा से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री शाम लाल चौधरी सांबा जिला

विजयपुर से शिल्पा दुबे, विजयपुर- बी से सुदर्शन सिंह सलाथिया, रामगढ़-ए से केशव दत्त शर्मा, नड से करतार चंद, रामगढ़-बी से सर्बजीत सिंह जोहल, घगवाल से सुरेश कुमार शर्मा, राजपुरा से आशा रानी, रामगढ़-सी से अनीता चौधरी, सांबा-ए से रमेश चंद्र व सांबा-बी से सुभाष भगत। राजौरी जिला

कालाकोट से सुषमा ठाकुर, डांगरी से विपिन मेहता, नौशहरा से महेंद्र सिंह, डूंगी से आसिफ चौधरी, सुंदरबनी से राजेंद्र सिंह, थन्नामंडी से कैप्टन निजामदीन, सेरी से संगीता शर्मा, सुंदरबनी से राजेन्द्र शर्मा व दरहाल से मोहम्मद इकबाल मलिक। पुंछ जिला

नंगाली साहिब साई बाबा से सहरीश रफीक चिश्ती, पुंछ से मोहम्मद रफीक चिश्ती, लोरन से मोहम्मद हनीफ को व मंडी से मुसर्रत नाज। किश्तवाड़ जिला

बौंजवां से हुसन बानो, नागसैनी से मेहराज दीन, इंद्रवाल से सलीमा बेगम, मुगल मैदान से सुमन शक्ति, पलमार से दीपक शर्मा व ठकराई से अरुणा देवी। डोडा जिला

भद्रवाह पूर्व से धनंतर सिह, भद्रवाह पश्चिम से युद्धवीर ठाकुर, गुंदना से पूर्व विधायक शक्ति राज परिहार, कहारा से वशन परिहार, ठाठरी से संदीप सिंह मन्हास, मरमत से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री शक्ति राज परिहार, डोडा-घाट से नीलम देवी, चिराला से मनोहर लाल, भाला से संगीता रानी भगत व अस्सर से रेखा देवी। रामबन जिला

गूल से करण टिडा, उखराल से करनजीत सिंह, उखराल-बी से बलबीर सिंह बाली, बटोत से स्वामी राज भगत, संगलदान से आबिदा कयूम भट, गांदरी से कैलाश देवी, रामबन-ए से राकेश ठाकुर, रामबन-बी से रेणुका कटोच व रायगढ़ से रमेश कुमार शर्मा। रियासी जिला

माहोर से रतन सिंह, थुरू से मोनिका, जिज बगली से अब्दुल रशीद, अरनास से राजकुमारी, बोमाग से सर्फ सिंह नाग, पौनी से रीता देवी, कटड़ा से निर्मला देवी, पैंथल से राजेन्द्र मैंगी व रियासी से चमन लाल भगत। ऊधमपुर जिला

गोरड़ी से राकेश चंद्र शर्मा, नरसू से सुभाष चंद्र व खून से जूही मन्हास। कठुआ जिला

बसोहली से कर्नल महान सिंह, बिलावर से विक्रम सिंह, डींगा अंब से रिमी चाढ़क, बनी से करण कुमार अत्री व गुजरू नगरोटा से नारायण त्रिपाठी, हीरानगर से अभिनंदन शर्मा, कठुआ से रघुनंदन सिंह बबलू व कीड़ियां-गंडयाल से डॉ. कुमारी श्वेता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.