Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ने की 99 फीसद आतंकी साजिश नाकाम, कश्मीर में 210 आतंकी सक्रिय

Militancy in Kashmir जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की संख्या करीब 210 बताते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस समय आतंकियों की भर्ती अपने न्यूनतम स्तर पर कही जानी चाहिए। यह बहुत अच्छी बात है। पाकिस्तान यहां नशे के जरिए अब युवाओं को खत्म करना चाहता है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 07:53 AM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 07:53 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ने की 99 फीसद आतंकी साजिश नाकाम, कश्मीर में 210 आतंकी सक्रिय
कश्मीर के हालात को देखे तो 2021 को कश्मीर में बहुत ही ज्यादा शांत व सुरक्षित माहौल की उम्मीद है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने वीरवार को दावा किया कि दोनों राजधानी शहरों श्रीनगर व जम्मू समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हालात बिगाडऩे की 99 फीसद आतंकी साजिशों को बीते दो सालों में नाकाम किया गया है। इससे आतंकी पूरी तरह हताश हैं। इसलिए वह कुछ सनसनीखेज वारदात करने की फिराक में हैं। इस समय कश्मीर में करीब 210 आतंकी सक्रिय हैं।

loksabha election banner

हंदवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से एक संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि कृष्णा ढाबा या बागात बरजुला की घटना को आतंकियों की हताशा के रूप में देखा जाना चाहिए। हमारा पड़ोसी मुल्क भी इस समय हताश हो चुका है। उसके मंसूबे पूरी तरह नाकाम हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी आतंकी श्रीनगर के बागात बरजुला जैसी घटना दोहराने की साजिश रच सकते हैं। हमें इस साजिश का पता है और इससे निपटने के लिए प्रभावशाली रणनीति तैयार की है। आतंकियों को किसी तरह का मौका न मिले, इसके लिए तलाशी अभियान तेज किए गए हैं, जगह-जगह तलाशी ली जा रही है। आम लोग भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं। वह जानते हैं कि यह तलाशी अभियान उनकी ही सुरक्षा के लिए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की संख्या करीब 210 बताते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस समय आतंकियों की भर्ती अपने न्यूनतम स्तर पर कही जानी चाहिए। यह बहुत अच्छी बात है। अगर हम 2016 से लेकर 2020 तक के कश्मीर के हालात को देखे तो 2021 को कश्मीर में बहुत ही ज्यादा शांत व सुरक्षित माहौल की उम्मीद कर सकते हैं।

300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में: डीजीपी ने कहा कि एक सूचना के मुताबिक 250-300 आतंकी गुलाम कश्मीर और पाकिस्तान में बने लांचिंग पैड पर घुसपैठ की फिराक में हैं, लेकिन इन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। बीएसएफ और सेना का घुसपैठरोधी तंत्र बहुत मजबूत है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए ही हथियार और नशीले पदार्थ जम्मू कश्मीर में भेज रहा है। पाकिस्तान यहां नशे के जरिए अब युवाओं को खत्म करना चाहता है।

  • भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर जंगबंदी को फिर से बहाल करने संबंधी समझौते से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर सरहद पर शांति होगी तो पूरे प्रदेश में, पूरे देश में विकास का माहौल होगा। पाकिस्तान को भी तरक्की का मौका मिलेगा। - दिलबाग सिंह, पुलिस महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.