Move to Jagran APP

जम्मू के सभी 10 जिलों में 2-जी मोबाइल सेवा बहाल, कश्मीर में भी हटी प्रीपेड मोबाइल पर पाबंदी

जम्मू-कश्मीर में सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि यदि किसी तरह की भी सोशल साइट्स के जरिए राज्य में फिर से अशांति का माहौल पैदा होता है तो मोबाइल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 02:40 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 06:18 PM (IST)
जम्मू के सभी 10 जिलों में 2-जी मोबाइल सेवा बहाल, कश्मीर में भी हटी प्रीपेड मोबाइल पर पाबंदी
जम्मू के सभी 10 जिलों में 2-जी मोबाइल सेवा बहाल, कश्मीर में भी हटी प्रीपेड मोबाइल पर पाबंदी

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मोबाइल कंपिनयों को जम्मू डिवीजन के अब सभी 10 जिलों में 2-जी स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करने की स्वीकृति दे दी है। यही नहीं कश्मीर संभाग में भी प्रीपेड मोबाइल सेवा पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया है। वहां भी यह सेवा बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही जम्मू व कश्मीर के लोग इन सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। हालांकि जम्मू संभाग में शुरू होने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवा का लाभ केवल पोस्टपेड उपभोक्ता ही उठा पाएंगे। जहां तक कश्मीर में शुरू होने वाले प्रीपेड मोबाइल से भी उपभोक्ता केवल कॉलिंग व एसएमएस ही कर पाएंगे। 

loksabha election banner

इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर में सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी मोबाइल कंपनियों को लिखित निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा कश्मीर के जिन जिलों में प्रीपेड मोबाइल सेवा शुरू नहीं हुई थी, वहां भी यह सेवा बहाल कर दी गई है। परंतु प्रीपेड उपभोक्ता कॉलिंग व एसएमएस सेवा का लाभ ही उठा पाएंगे। इंटरनेट सेवा नहीं मिल पाएगी। हालांकि घाटी में पोस्टपेड मोबाइल सेवा गत वर्ष 14 अक्टूबर से बहाल कर दी गई थी। परंतु कश्मीर में शांति बहाली के लिए सरकार ने वहां पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू करने की स्वीकृति नहीं दी। परंतु अब सामान्य होते हालात को देखते हुए प्रशासन ने कश्मीर के बांडीपोरा और कुपवाड़ा इलाकों में पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए भी 2-जी स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है।

कश्मीर के शेष बचे आठ जिलों में गांदरबल, श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग, बारामुला, बड़गाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक रहेगी। व्हाइट लिस्ट कपंनियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि टू जी मोबाइल सेवा पर उपभोक्त 153 व्हाइट लिस्ट वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते है। लोगों को संचार सेवाओं का फायदा देने के लिए जो कंपनियां साफ्टवेयर या आईटी में काम करती है उन्हें फिक्सड लाइन इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उपभोक्ता फायदा उठा सकते। कंपनियों को गृह विभाग के आदेश का पालन करना होगा। प्री पेड मोबाइल सिम पर इंटरनेट का फायदा लेने के लिए कपंनियों को पोस्ट पेड सेवाओं की तर्ज पर वेरीफिकेशन करनी होगी। व्हाइट लिस्ट वेब साइटों में मेल भेजने, बैंकिंग सेक्टर, एजूकेशन, मनोरजंन, पर्यटन, आटोमोबाइल, सुविधाओं वाली आदि साइट की शामिल है। इन वेब साइटों की जानकारी संबधित टेलीकाम कपंनियों को दे दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह विभाग ने जम्मू-कश्मीर में स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य प्रशासन से मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने को कहा था। इस आदेश के बाद ही प्रशासन ने पहले चरण में मकर संक्रांति के दिन जम्मू के पांच जिलों में 2-जी स्पीड के साथ पोस्टपेड मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की थी। उपभोक्ता इस सेवा के जरिए केवल बैंकिग आदि सेवाओं का लाभ ही उठा पा रहे हैं। मोबाइल कंपनियों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि सेवा शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर के उपभोक्ता मोबाइल पर किसी भी तरह की सोशल मीडिया साइट्स न खोल पाएं। ऐसा होने पर फिर अफवाहों का बाजार गरम होगा और राज्य की शांति को नुकसान पहुंचेगा। यदि किसी तरह की भी सोशल साइट्स के जरिए राज्य में फिर से अशांति का माहौल पैदा होता है तो राज्य प्रशासन संबंधित मोबाइल कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

सनद रहे कि पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के फैसले से पहले कानून और व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देकर प्रशासन ने संचार की सभी लाइनों- लैंडलाइन टेलीफोन सेवा, मोबाइल फोन सेवा और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। तेजी से सामान्य होते हालात को देखते हुए आदेश के करीब दो महीने बाद लैंडलाइन सेवा को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद 14 अक्टूबर को कश्मीर में मोबाइल पोस्टपेड सेवा को बहाल किया गया। 27 दिसंबर को लद्दाख के कारगिल और द्रास में मोबाइल इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया। कश्मीर के कुछ सरकारी दफ्तरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को छोड़कर समूची घाटी में अभी भी इंटरनेट सेवा बंद चल रही है।

जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट पर खुलने वाली साइटस निम्न होंगी। प्रशासन ने इस साइट्स में जागरण जोश को भी शामिल किया है जो युवाओं को रोजगार एवं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देता है।

1. https://www.google.com/mail

2. in.mail.yahoo.com

3. mail.rediff.com

4. outlook.live.com

5. www.paypal.com

6. www.moneycontrol.com

7. www.policybazaar.com

8. www.westernunion.com

9. www.paisabazaar.com

10. www.bankbazaar.com

11. www.rbi.org.in

12. https://www.Hdfc.com

13. https://jkbankonline.com

14. www.onlinesbi.com

15. www.icicibank.com

16. www.axisbank.com

17. www.pnbindia.in

18. www.hdfcsec.com

19. www.icicidirect.com

20. unacademy.com

21. www.byjus.com

22. indiaresults.com

23. www.gktoday.in

24. www.wikipedia.org

25. www.udemy.com

26. www.github.com

27. stackoverflow.com

28. www.sciencedirect.com

29. www.nature.com

30. www.elsevier.com

31. www.springer.com

32. www.damsdelhi.com

33. www.pathfinderacademy.in

34. www.britannica.com

35. www.mciindia.org

36. www.indiankanoon.org

37. www.madeeasy.in

38. www.aakash.ac.in

39. resonance.ac.in

40. cukashmir.ac.in

41. http://kashmiruniversity.net

42. iustlive.com

43. skuastkashmir.ac.in

44. Jammuuniversity.in

45. jkpsc.nic.in

46. jkssb.nic.in

47. www.islamicuniversity.edu.in

48. www.ssmengg.edu.in

49. www.burnhallschool.ac.in

50. www.dpssrinagar.com

51 www.gdgoenkasrinagar.com

52. www.pchssrinagar.com

53. www.foundationworldschool.com

54. www.nitsri.ac.in

55. www.ignou.ac.in

56. www.siu.edu.in

57. www.lpu.in

58. jagranjosh.com

59. www.sail.co.in

60. naukri.com

61 . www.cricbuzz.com

62. www.espn.in

63. Netflix.com

64. Amazon Prime

65. Zee5

66. Hot Star

67. Voot

68. Sony Liv

69. Airtel TV

70.tatasky.com

71. www.dishtv.in

72.jkpolice.gov.in

73. www.passportindia.gov.in

74. www.incometaxindiaefiling.gov.in

75. services.gst.gov.in

76. Gov.in

77. Nic.in

78. Ac.in

79. uidai.gov.in

80. https://enps.nsdl.com

81. www.skims.ac.in

82. www.shifamedcenter.com

83. www.lalpathlabs.com

84. gmcs.edu.in

85. www.easemytrip.com

86. www.cleartrip.com

87. www.trivago.com

88. www.hajcommitee.gov.in

89. redbus.in

90. www.incredibleindia.org

91 . oyorooms.com

92. www.jktourism.org

93. www.iismgulmarg.in

94. shriamarnathiishrine.com

95. www.pawanhans.co.in

96. flightstats.com

97. www.ixigo.com

98. www.trivago.in

99. https://www.yatra.com

100. irctc.co.in

101. makemytrip.com

102. goibibo.com

103. www.airindia.com

104. cleartrip.com

105. olx.in

106. www.zomato.com

107. www.justdial.com

108. www.firstflight.net

109. www.dtdc.in

110. www.bluedart.com

111. www.fedex.com

112. www.gati.com

113 . www.jio.com

114. www.airtel.in

115. www.vodafone.in

116. www.freecharge.in

117. sulekha.com

118. www.magicbricks.com

119. www.99acres.com

120. www.indiamart.com

121. www.gaadiwaadi.com

122. www.cardekho.com

123. www.quikr.com

124. jkhandicrafts.com

125. www.bsnl.co.in

126. www.myhpgas.in

127. www.bharatpetroleum.com

128. www.indane.co.in

129. www.ebharatgas.com

130. www.pharmeasy.in

131. www.airtel.in

132. paytmbank.com

133. bhimup.org.in

134. billsahuliyat.jkpdd.net

135. http://jakemp.nic.in

136. Jio chat

137. amazon.in

138. flipkart.com

139. myntra.com

140. earth.google.com

141. jabong.com

142. www.netmeds.com

143. www.healthkart.com

144. www.tbmes.org

145. www.jkpdd.gov.in

146. www.jkpwdrb.nic.in

147. accuweather.com

148. www.office.com

149. www.apple.com

150. www.marutisuzuki.com/MarutiSuzuki/Car

151. https://www.tata.com

152. https://www.suzukimotorcycle.co.in

153. Hyundai.com


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.