Move to Jagran APP

Transfers: ऊधमपुर पुलिस विभाग में 7 इंस्पेक्टरों समेत 28 पुलिस कर्मियों के तबादले

हेड कांस्टेबल सुदेश कुमार का तबादला जिला पुलिस लाइन ऊधमपुर से मजालता पुलिस थाना में कांस्टेबल रतन लाल का तबादला घोरड़ी पुलिस चौकी से जिला अस्पताल चौकी ऊधमपुर में और एसपी सुदेश कुमार का तबादला जिला पुलिस लाइन ऊधमपुर से पुलिस चौकी डुडु में किया है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 01:21 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 01:21 PM (IST)
Transfers: ऊधमपुर पुलिस विभाग में 7 इंस्पेक्टरों समेत 28 पुलिस कर्मियों के तबादले
एएसआई नसीब सिंह का तबादला पुलिस थाना चनैनी से कर डुडु चौकी प्रभारी तैनात किया है।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता: एसएसपी ऊधमपुर सरगुन शुक्ला ने जिला में 28 पुलिस कर्मियों के तबादले कर उनको जिला में ईधर से ऊधर किया है। बदली किए गए पुलिस कर्मियों में सात इंस्पेक्टर, पांच सब इंसपेक्टर, पांच असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल, एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल और चार एसपीओ शामिल है।

loksabha election banner

एसएसपी के निर्देशों के मुताबिक जिला पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप गुप्ता को पंचैरी पुलिस थाना का प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि पंचैरी थाना प्रभारी अरुण कौल का तबादला जिला पुलिस लाईन में एमटीओ / एएचटीयू प्रभारी के तौर पर किया है। इसी तरह जिला पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह को रामनगर थाना का प्रभारी नियुक्त किया है। ऊधमपुर में तैनात इंस्पेक्टर अजय कुमार इंगोत्रा को लाटी थाना का प्रभारी तैनात किया गया है। पुलिस थाना रैंबल प्रभारी वरिंद्र गुप्ता का तबादला जिला पुलिस लाइन में किया है। उनकी जगह पर जिला पुलिस लाइन में तैनात चमन गोरखा को रैंबल थाना का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह का तबादला कर बसंतगढ़ थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

रामनगर से सब इंस्पेक्टर जसविंद्र सिंह का तबादला कर उनको टिकरी पुलिस चौकी प्रभारी नियुक्त किया है। टिकरी पुलिस चौकी से सब इंस्पेक्टर जसविंद्र चौधरी का तबादला ऊधमपुर पुलिस थाना में किया है। पुलिस थाना बसंतगढ़ से सब इंस्पेक्टर बलराम शर्मा का तबादला कर उनको पुलिस चौकी सुद्धमहादेव का प्रभारी तैनात किया है। सब इंस्पेक्टर पवन कुमार डोगरा का तबादला लाटी पुलिस थाना से ऊधमपुर थाना में किया है। मजालता पुलिस थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर चूनी लाल का तबादला जिला पुलिस में किया है।

वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) नरदेव सिंह का दबादला जिला पुलिस लाइन से रामनगर थाना में किया है। एएसआई चर्ण दास का तबादला रामनगर थाना से जिला पुलिस लाइन ऊधमपुर में किया गया है। एएसआई सागर सिंह का तबादला, रामनगर थाना से मजालता पुलिस थाना में किया है। एएसआई विश्वनाथ का तबदाला पुलिस चौकी डुडु से महिला पुलिस थाना ऊधमपुर में किया है। एएसआई नसीब सिंह का तबादला पुलिस थाना चनैनी से कर डुडु चौकी प्रभारी तैनात किया है।

इसके अलावा हेडकांस्टेबल रतन सिंह का तबादला रामनगर थाना से मजालता पुलिस थाना में किया है। हेड कांस्टेबल रोमेश कुमार को जिला पुलिस लाइन से मजालता पुलिस थाना में तैनात किया है। हेडकांस्टेबल खुर्शीद अहमद का तबादला जिला पुलिस लाइन से पंचैरी थाना में किया है। सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल करतार सिंह का तबादला कुद थाना से जिला पुलिस लाइन ऊधमपुर में किया है। कांस्टेबल अहसान अली का तबादला जिला पुलिस लाइन से चिनैनी थाना किया गया है। एसपीओ सुरिंद्र सिंह, अवतार सिंह और विवेक शर्मा का तबदाला जिला पुलिस लाइन से पुलिस थाना कुद में किया गया है।

हेड कांस्टेबल सुदेश कुमार का तबादला जिला पुलिस लाइन ऊधमपुर से मजालता पुलिस थाना में, कांस्टेबल रतन लाल का तबादला घोरड़ी पुलिस चौकी से जिला अस्पताल चौकी ऊधमपुर में और एसपी सुदेश कुमार का तबादला जिला पुलिस लाइन ऊधमपुर से पुलिस चौकी डुडु में किया है। इनमें से कुछ लोगों ने बुधवार को नई जगह पर अपना कार्यभार संभाल लिया है, शेष आज और कल में संभालेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.