Move to Jagran APP

Jobs in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भरे जाएंगे 1700 पद, 27 दिसंबर से करें आवेदन, जानें शर्तें

जम्मू कश्मीर चयन बोर्ड ने युवाओं को फिर से तोहफा दिया है। प्रदेश में 1700 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें आवेदन करने के लिए युवाओं के पास जम्मू कश्मीर का डोमिसाइल होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2020 से शुरू होगी।

By lokesh.mishraEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 06:40 AM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2020 07:15 AM (IST)
Jobs in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भरे जाएंगे 1700 पद, 27 दिसंबर से करें आवेदन, जानें शर्तें
: जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुल रहे हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुल रहे हैं। प्रदेश में तीसरी बार जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ की है। अब 1700 पद भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसमें जिला, डिवीजन और केंद्र शासित प्रदेश स्तर के पद शामिल किए गए हैं।

loksabha election banner

ट्रांसपोर्ट विभाग में 144, श्रम एवं रोजगार विभाग में 78, संस्कृति में 79, चुनाव विभाग में 137, जनजाति मामलों के विभाग में 16 और वित्त विभाग में 1,246 पद भरे जाएंगे। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। उम्मीदवार 16 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जम्मू कश्मीर का डोमिसाइल होना जरूरी है।

उम्मीदवार की आयु के लिए एक जनवरी 2020 आधार तिथि तय की गई है। ओपन मेरिट में सामान्‍य श्रेणी के लिए अधिकतम आयु चालीस साल, अनुसूचित जाति, जनजाति, आरबीए, अंतरराष्‍ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों के निवासियों, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पहाड़ी भाषी लोगों और अन्य सामाजिक जनजाति आरक्षित वर्ग के लिए आयु 43 निर्धारित की गई है।

दिव्यांगों के लिए 42, पूर्व सैनिकों के लिए 48, सरकारी सेवा या कांट्रेक्ट कर्मियों के लिए आयु 40 साल निर्धारित की गई है। विभिन्न विभागों में विभिन्न पद भरे जाने हैं, जिनकी विस्तार से जानकारी विभाग की अधिसूचना में दी गई है।

बताते चलें कि इससे पूर्व जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने पंचायतों में अकाउंट असिस्टेंट के पद भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 8575 चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए करीब चार लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उनकी लिखित परीक्षा होने वाली है।

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में तीसरी बार विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इससे पहले करीब दस हजार पद भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जम्मू कश्मीर सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था जो विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को रेफर करवाने का काम कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.