Move to Jagran APP

11वीं-12वीं में पढ़ाए जाएंगे 11 और विषय

शिक्षा विभाग ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में कुछ नए विषय शामिल करने का फैसला किया है। नए विषयों को मौजूदा समय की मांग और विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए शुरू किया जा रहा है। इन विषयों को पढ़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम तैयार करने जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 01:37 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 05:14 AM (IST)
11वीं-12वीं में पढ़ाए जाएंगे 11 और विषय
11वीं-12वीं में पढ़ाए जाएंगे 11 और विषय

सुरेंद्र सिंह, जम्मू

loksabha election banner

शिक्षा विभाग ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में कुछ नए विषय शामिल करने का फैसला किया है। नए विषयों को मौजूदा समय की मांग और विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए शुरू किया जा रहा है। इन विषयों को पढ़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम तैयार करने जा रहा है।

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. असगर सेमून ने अपने ट्वीटर हैंडल पर 11 नए विषयों की जानकारी साझा की है। नए विषयों में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास कम्यूनिकेशन, बायो-केमिस्ट्री, फाइन आ‌र्ट्स म्यूजिक एंड पेंटिग, बायो रिसोर्स, लिटरेसी साइंसेस, रूरल डेवलपमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, सोशल वर्क, टूरिज्म और जेंडर सैनिटाइजेशन शामिल हैं। इन नए विषयों को पढ़ाने के लिए 638 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 266 शिक्षक कश्मीर और 372 शिक्षक जम्मू में नियुक्त होंगे। पहले से पढ़ाए जा रहे 31 विषयों के लिए भी 2277 शिक्षकों की एडहॉक पर नियुक्ति होगी, जिनमें 1959 शिक्षक कश्मीर, जबकि 318 शिक्षक जम्मू के स्कूलों में लगाए जाएंगे। पहले से पढ़ाए जा रहे विषयों को कुछ और स्कूलों में भी शुरू करवाने की तैयारी की जा रही है।

नए विषयों के पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग विशेषज्ञों की मदद ले रहा है। इसके अलावा छठी से दसवीं कक्षा के लिए भी जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड द्वारा सोशल साइंस, जिसमें इतिहास, भूगोल और राजनीतिक जीवन शामिल है, के पाठ्यक्रम में संशोधन किया जाएगा। इसमें पुराने-जम्मू-कश्मीर के इतिहास, उसकी भौगोलिक स्थिति और राजनीति को भी शामिल किया जाएगा।

---

प्रदेश में नए विषयवार पदों की संख्या

विषय कश्मीर जम्मू बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 31 109

मास कम्यूनिकेशन 32 108

बायो-केमिस्ट्री 0 111

फाइन आ‌र्ट्स 0 44

बायो-रिसोर्सेस 48 0

लाइब्रेरी साइंस 24 0

रूरल डेवलपमेंट 33 0

डिजास्टर मैनेजमेंट 18 0

सोशल वर्क 45 0

टूरिज्म 22 0

जेंडर सैनिटाइजेशन 13 0

कुल शिक्षक 266 372 -----

पहले के विषयों के लिए नियुक्तियां

विषय शिक्षक कश्मीर शिक्षक जम्मू

अरेबिक 60 33

बायो-केमिस्ट्री 125 0

बायो टेक्नालॉजी 130 02

कॉमर्स 150 17

कंप्यूटर साइंस 125 22

इलेक्ट्रॉनिक्स 125 1

ईवीएस 130 33

इस्लामिक स्टडीज 150 0

कश्मीरी 22 0

साइकॉलोजी 40 21

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 188 35

स्टेस्टिक्स 90 10

फन इंग्लिश 150 0

होम साइंस 100 0

सोशॉलजी 100 14

मैथ 50 0

फिलॉस्फी 14 44

राजनीति विज्ञान 50 13

इकोनॉमिक्स 0 5

जियोलॉजी 0 02

उर्दू 0 11

बॉटनी 0 1

संस्कृत 0 22

पंजाबी 0 1

हिस्ट्री 0 5

हिदी 0 1

डोगरी 0 5

एग्रीकल्चर 0 1

एप्लाइड मैथेमेटिक्स 0 3

फूड टेक्नालॉजी 0 2

कुल शिक्षक 1959 318

जम्मू में दो हजार शिक्षकों की जरूरत

प्रमुख सचिव डॉ. असगर सेमून के ट्वीट के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जम्मू के साथ भेदभाव की आवाज भी उठने लगी। ट्वीटर पर ही कुछ लोगों ने इसे जम्मू के साथ भेदभाव बताया तो शिक्षा निदेशक जम्मू अनुराधा गुप्ता ने शिक्षकों को लेकर अपनी जरूरत बता दी। प्रमुख सचिव को रीट्वीट करते हुए शिक्षा निदेशक ने कहा कि यह मेरा प्रस्ताव नहीं है। मेरी जरूरत विभिन्न विषयों को पढ़ाने वाले दो हजार शिक्षकों की है। मैं आज ही अपना प्रस्ताव भेजती हूं। वहीं, कुछ लोगों ने एडहॉक पर पद निकालने पर एतराज जताया। उनका कहना था कि इन पदों पर काम करने वाले बहुत कठिन दौर से गुजरते हैं। नई शिक्षा नीति में समान काम समान वेतन तो होना ही चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.