Move to Jagran APP

पंद्रह उड़ानों से 1069 यात्री पहुंचे जम्मू कश्मीर

जागरण न्यूज नेटवर्क जम्मू/श्रीनगर देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के लॉकडाउन में जम्मू

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 09:33 AM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 09:33 AM (IST)
पंद्रह उड़ानों से 1069 यात्री पहुंचे जम्मू कश्मीर
पंद्रह उड़ानों से 1069 यात्री पहुंचे जम्मू कश्मीर

जागरण न्यूज नेटवर्क, जम्मू/श्रीनगर: देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के लॉकडाउन में जम्मू कश्मीर के 1069 लोग मंगलवार को 15 उड़ानों में श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे। श्रीनगर में एयरपोर्ट पर नौ और जम्मू एयरपोर्ट पर छह विमान विभिन्न शहरों से यात्रियों को लेकर आए। केंद्र सरकार ने लगभग दो माह बाद गत सोमवार को ही देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिक विमान सेवाओं का अनुमति दी है।

loksabha election banner

विमान सेवा बहाल होने के दूसरे दिन श्रीनगर एयरपोर्ट पर देश के विभिन्न शहरों से नौ विमान 891 यात्रियों को लेकर आए। वहीं, जम्मू एयरपोर्ट पर कुल छह विमान उतरे। इनसे 178 यात्री आए, जबकि इन्हीं उड़ानों से 263 यात्री जम्मू से रवाना हुए। दिल्ली से सुबह एयर इंडिया व स्पाइस जेट के विमानों से 77 यात्री पहुंचे। इनमें चार को मेडिकल आधार पर होम क्वारंटाइन भेजा गया। 15 को तालाब तिल्लो व 58 को कटड़ा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। श्रीनगर से आई विस्तारा की उड़ान से दो, स्पाइसजेट से 11 और एयर इंडिया के विमान से 12 यात्री जम्मू पहुंचे। इनमें से 13 को कटड़ा, एक को उदयवाला क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। इनमें चार सैन्यकर्मी भी शामिल थे, जिन्हें सेना के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया। जम्मू एयरपोर्ट पर अंतिम उड़ान इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से पहुंची, जिसमें 76 यात्री जम्मू पहुंचे। इन यात्रियों को भी प्रशासन की ओर से बनाए गए विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया गया। जम्मू में आज सात उड़ान आएंगी

जम्मू एयरपोर्ट पर बुधवार को सात उड़ानें आने की संभावना है जो दिल्ली व श्रीनगर से यात्रियों को लेकर पहुंचेंगी। सोमवार को पहले दिन विभिन्न उड़ानों से जम्मू कश्मीर में 733 यात्री पहुंचे थे, जिनमें से 171 यात्री जम्मू पहुंचे थे। तीन ट्रेनों से 5071 प्रवासी श्रमिक बिहार रवाना

संवाद सहयोगी, कटड़ा : श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से मंगलवार को बिहार के लिए तीन श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें रवाना हुई। इन तीनों रेलगाड़ियों से जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में रह रहे 5071 प्रवासी श्रमिकों को रवाना किया गया।

दोपहर एक बजे बिहार के लिए रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस से 1740 प्रवासी श्रमिक रवाना हुए, जिसमें 140 बच्चे भी शामिल थे। वहीं, शाम चार बजे की ट्रेन से 1724 प्रवासी श्रमिक रवाना हुए। इनमें 124 बच्चे शामिल थे। इसी तरह देर शाम सात बजे की ट्रेन से 1607 प्रवासी श्रमिक रवाना हुए। इनमें 105 बच्चे शामिल थे।

दोपहर एक बजे रवाना हुई विशेष श्रमिक एक्सप्रेस बिहार में बांका रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। शाम चार बजे रवाना हुई ट्रेन अररिया स्टेशन और सात बजे रवाना हुई ट्रेन मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इन तीनों ट्रेनों से बिहार के सासाराम, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, भागलपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय व खगड़िया जिलों के प्रवासी श्रमिक रवाना हुए।

रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नोडल ऑफिसर हृदयेश कुमार सिंह, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार, जिला आयुक्त रियासी इंदु कंवल चिब, एसएसपी जीआरपी संजय कोतवाल, एएसपी कटड़ा अमित भसीन, एसडीपीओ कुलजीत सिंह, एसएचओ प्रदीप गुप्ता, डीएसपी जीआरपी बोधराज, एसडीएम अशोक चौधरी व तहसीलदार अनिल चाढ़क के अलावा प्रशासनिक व रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 1200 श्रमिक आज छत्तीसगढ़ के लिए होंगे रवाना

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : जम्मू जिले के बिश्नाह तहसील से करीब 1200 श्रमिकों को बुधवार सुबह चार बजे छत्तीसगढ़ रवाना किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व तहसीलदार की देखरेख में सभी की स्क्रीनिग कर टोकन दिए गए हैं। मंगलवार रात सभी को कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.