Move to Jagran APP

Shopian Encounter: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को उत्तरी कश्मीर में दफनाने के लिए भेजा गया

आतंकी नहीं माने और उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। अब सुरक्षाबलाें ने आतंकियों के परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया है। वे भी उन्हें परिवार का हवाला देकर आतंकवाद का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। फिलहाल गोलीबारी थम गई है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 07:41 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 06:36 PM (IST)
Shopian Encounter: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को उत्तरी कश्मीर में दफनाने के लिए भेजा गया
शोपियां के कुटपोरा इलाके में 2 छिपे आतंकियों को घेर लिया।

श्रीनगर, जेएनएन। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के कुटपोरा इलाके में सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है।हालांकि शुरूआत में जो सूचना मिल रही थी उसके आधार पर सुरक्षाबल दावा कर रहे थे कि मकान में एक अन्य आतंकी भी मौजूद था। उसे बार-बार आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही थी लेकिन शाम को पुलिस ने तीसरे आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है जबकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक तीसरा आतंकवादी भागने में कामयाब हो गया है।फिलहाल मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों के अासपास के इलाकेे में ही छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

loksabha election banner

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि आतंकियों का यही दल गत दिनों शापियां में लूटी गई जेके बैंक की कैश बैंक में शामिल था। इन आतंकवादियों ने वैन से 60 लाख रूपये लूट लिए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

पुलिस ने विशेष सूचना मिलने पर आज तड़़के जिला शोपियां के कुटपोरा इलाके में एसओजी के विशेष दल, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने अभी इलाके में पहुंच तलाशी अभियान शुरू ही किया था कि एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने। दोनों और से भारी गोलीबारी हो रही थी। इस बीच सुरक्षाबलों को स्थानीय लोगों से पता चला कि मकान में छिपे तीन आतंकवादियों में से दो आतंकी स्थानीय हैं। वे हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए हैं।

सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को समझाने के लिए उनके परिजनों को भी बुलाया। बताया जा रहा है कि लाउड स्पीकर की मदद से आतंकियों के परिजनों ने उन्हें परिवार का हवाला देते हुए कई बार सुरक्षाबलों के सामने हथियार डालने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के परिजनों को वापस भेज दिया है और एक बार फिर दोनों ओर से गोलीबारी तेज हो गई।इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे जा चुके हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों का एक तीसरा साथी भी था जो कथित तौर पर भागने मे कामयाब रहा। अलबत्ता पुलिस ने तीसरे आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है। मारे गए दोनों आतंकियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम व अन्य आवश्यक औपचारिकताआें को पूरा करने के बाद शवों को उत्तरी कश्मीर में दफनाने के लिए भेज दिया गया। उनके पास से एक एसाल्ट राइफल, एक पिस्तौल और एक यूबीजीएल मिला है।

हालांकि पुलिस ने मारे गए आतंकियों के नामों की पुष्टि नहीं की है लेकिन स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दोनों ही कटपोरा के रहने वाले थे। इनमें से एक इरफान अहमद ठोकर उर्फ उमर खतीब और दूसरा उमर मुश्ताक उर्फ अली भाई है। इरफान 90 दिन पहले गत 9 अगस्त को आतंकी बना था। मुश्ताक 5 नवंबर को एटीएम कैशवैन से नकदी की लूटने के साथ ही आतंकी संगठन में सक्रिय हुअा था। हालांकि सुरक्षाबलों को उसी समय उसके आतकी बनने का पता चल गया था लेकिन उसने 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के साथ आतंकी बनने का एलान किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.