Move to Jagran APP

वीरेंद्र कंवर ने अलसाहन से शुरू की संपर्क से समर्थन यात्रा

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज कृषि मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के भयाम्बी स्थित भीमाकाली मदिर में पूजा-अर्चना करके और गुग्गा जाहर वीर मंदिर अलसाहन में माथा टेककर संपर्क से समर्थन यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 4.13 करोड़ से अप्पर थाना से कुट चराड़ा भयाम्बी हरिजन बस्ती अलसाहन तक बनने वाले संपर्क मार्ग और अलसाहन में 15 लाख से बनने वाली पंचवटी वाटिका का भूमिपूजन किया। यात्रा का पिपलू में ठहराव हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 04:09 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 04:09 PM (IST)
वीरेंद्र कंवर ने अलसाहन से शुरू की संपर्क से समर्थन यात्रा
वीरेंद्र कंवर ने अलसाहन से शुरू की संपर्क से समर्थन यात्रा

संवाद सहयोगी, ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के भयाम्बी स्थित भीमाकाली मदिर में पूजा-अर्चना करके और गुग्गा जाहर वीर मंदिर अलसाहन में माथा टेककर संपर्क से समर्थन यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 4.13 करोड़ से अप्पर थाना से कुट, चराड़ा, भयाम्बी, हरिजन बस्ती अलसाहन तक बनने वाले संपर्क मार्ग और अलसाहन में 15 लाख से बनने वाली पंचवटी वाटिका का भूमिपूजन किया। यात्रा का पिपलू में ठहराव हुआ।

loksabha election banner

अलसाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए कंवर ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कुटलैहड़ हलके में गत चार वर्ष में किए गए विकास कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है। इन चार वर्ष में कुटलैहड़ क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। बंगाणा में फायर स्टेशन व उपरोजगार कार्यालय शुरू किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलू व बुधान में विज्ञान कक्षाएं और बंगाणा कालेज में एमए इंग्लिश व हिंदी और एमकाम की कक्षाएं आरंभ होने से विद्यार्थियों को काफी लाभ हुआ है। कोठी गैहरा में 50 करोड़ से अटल आदर्श विद्यालय बनाया जा रहा है।

बंगाणा में 19.52 करोड़ से मिनी सचिवालय और 10 करोड़ से बीडीओ कार्यालय का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सिविल अस्पताल बंगाणा व सीएचसी थानाकलां को अपग्रेड कर 50 बेड का किया है। सीएचसी थानाकलां 24 घंटे क्रियाशील है। हेल्थ सब सेंटर हरोट तथा डीहर में स्वीकृत किए गए हैं। पीएचसी चमायड़ी शुरू हो गई जबकि पीएचसी थानाकलां में पांच करोड़ अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए दिए गए हैं।

कुटलैहड़ क्षेत्र को जल जीवन मिशन के तहत 50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं जबकि 15 करोड़ की लागत से कोहडरा-तूतडू पेयजल योजना बनाई जा रही है। 11 करोड़ की लागत से रामगढ़धार पेयजल योजना पूर्ण होने जा रही है। क्षेत्र में वर्षा जल संग्रहण के लिए दो परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। समूर व सनाहल में डैम का कार्य शुरू किया जा चुका है। डीहर, चरोली, चंबोआ व धनेत में सिचाई के लिए 5.38 करोड़ की योजना पर भी कार्य शुरू हो चुका है।

मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, पंचायत प्रधान वीना देवी, उपप्रधान अरुण कुमार, गुग्गा जाहरवीर मंदिर सेवा समिति के प्रधान पवन कुमार शर्मा, हटली के उपप्रधान सुरेंद्र हटली, कैप्टन प्रीतम, राजेंद्र सिंह, मंगल सिंह, विनोद कुमार, बीडीओ यशपाल सिंह परमार उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.