जागरण संवाददाता, ऊना : लॉकडाउन के बाद जिले में जनशताब्दी ट्रेन में यात्रियों के उत्साह ने रेलवे के लिए उत्साह का माहौल बना दिया है। जिस रेलगाड़ी में एक सप्ताह पहले तक महज 50 से 100 यात्री सफर कर रहे थे, उसमें अब एडवांस बुकिग के बाद वेटिग शुरू हो गई है। शनिवार को की गई पड़ताल में यह पता चला कि लगातार चार दिन से फुल जा रही गाड़ी अब आगे दो दिन के लिए भी फुल है। इसका मुख्य कारण दिल्ली का किसान आंदोलन और दूसरा पंजाब से होकर दिल्ली जाने वाली सीधी ट्रेन का भी कारण माना जा रहा है। उधर, पिक सिटी के लिए यात्रियों की दरकार है।
पिक सिटी एक्सप्रेस को यात्रियों की दरकार
दौलतपुर चौक से जयपुर चलने वाली पिक सिटी एक्सप्रेस में शनिवार को दौलतपुर चौक से दहाई के आंकड़े तक भी यात्री मुश्किल से पहुंचे। इस बीच जनशताब्दी में ऊना से दिल्ली जाने वाले अथवा रास्ते से दिल्ली तक बुकिग कराने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है।
यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह पंजाब में नाइट कर्फ्यू भी माना जा रहा है। रेलवे के लिए यह राहत की खबर है। रोजाना दिल्ली से ऊना अप एंड डाउन चलने वाली इस ट्रेन के लिए यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इतना इजाफा होने लगा है कि अब रेलवे के लिए यह रूट कमाऊ पूत बन गया है।
स्टेशन अधीक्षक वीएस चौहान का कहना है कि सर्दियों में इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ती रही है, लेकिन अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ना रेलवे के लिए गौरव की बात है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे