टाहलीवाल और बाथू को जल्द मिलेगी ओवरहेड टैंक की सौगात
हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत टाहलीवाल व बाथू में लोगों को पेयजल टैंक की सौगात मिलने वाली है। टाहलीवाल के वार्ड नंबर दो में एक लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक और बाथू में हरोली विस क्षेत्र का सबसे बड़ा टैंक बनाया जा रहा है जिसकी क्षमता साढ़े तीन लाख लीटर होगी। इन टैंकों से हजारों लोगों को लाभ होगा।

संवाद सूत्र, टाहलीवाल : हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत टाहलीवाल व बाथू में लोगों को पेयजल टैंक की सौगात मिलने वाली है। टाहलीवाल के वार्ड नंबर दो में एक लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक और बाथू में हरोली विस क्षेत्र का सबसे बड़ा टैंक बनाया जा रहा है जिसकी क्षमता साढ़े तीन लाख लीटर होगी। इन टैंकों से हजारों लोगों को लाभ होगा।
औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शनिवार को इन दोनों ओवरहेड टैंकों का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारों द्वारा जनता के हित के कार्य किए जा रहे हैं। जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार विकास कार्यो के लिए राशि उपलब्ध करवा रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में जयराम सरकार जनता को सुविधा देने के लिए धन मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि बाथू व टाहलीवाल में जल्द ही ये टैंक बनकर तैयार हो जाएंगे। प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली में कोई घर ऐसा नहीं बचा जिसमें नल के माध्यम से स्वछ जल न पहुंचता हो व हरोली की सड़कें चकाचक कर दी गई हैं और जो रहती हैं, उनके लिए भी धन आ चुका है। जयराम सरकार फिर से सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि डबल इंजन की सरकार को लोग पसंद कर रहे हैं। लंबे समय से गांववासियों की मांग को पूरी करने के लिए गांववासियों ने प्रो. राम कुमार का धन्यवाद किया और खुशी जताई।
इस मौके पर टाहलीवाल में जिला भाजपा महामंत्री अर्जुन सिंह, हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष नरिदर राणा, नगर पंचायत के चेयरमैन राजकुमार, पार्षद पूनम, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, भाग सिंह, पूर्ण, हरीश कुमार, एसडीओ देसराज पाठक, सहायक अभियंता बलबाग राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Edited By Jagran