Move to Jagran APP

देश की मिट्टी की महक खींच लाई वतन

अपने देश की मिट्टी व उसकी खुशबू से हर कोई जुड़ा होता है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 07:18 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 06:18 AM (IST)
देश की मिट्टी की महक खींच लाई वतन
देश की मिट्टी की महक खींच लाई वतन

जागरण संवाददाता, ऊना : अपने देश की मिट्टी व उसकी खुशबू से हर कोई जुड़ा होता है। यही जुड़ाव है जो दुनिया के किसी भी कोने में रहने वालों को अपनी ओर खींच लाता है। विदेश में पढ़ाई करने के बाद हरोली के बाथू की बेटी डॉक्टर बनकर अब अपने वतन वापस लौट आई है। हरोली के बाथू निवासी आंचल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के बाद चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक बन गई हैं। आंचल के चर्म रोग विशेषज्ञ बनने से हरोली क्षेत्र में खुशी की लहर है। आंचल व उसके स्वजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आंचल अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनी हैं।

loksabha election banner

आंचल ने संतोषगढ़ के एसडी पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद संतोषगढ़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से 12वीं की परीक्षा पास की है। अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी हफाई, चीन से एमबीबीएस करने के बाद वहीं पर तीन साल चर्म रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई पूरी की। आंचल ने बताया कि उसने एमबीबीएस की तैयारी ऑनलाइन नोट्स द्वारा की। ऑनलाइन नोट्स का भुगतान करने के बाद नोट्स नेट पर आ जाते थे। उसी का अनुसरण करते हुए दिन में 12 घंटे पढ़ाई करती थीं।

-------------------

शादी समारोह में की जाने वाली फिजूलखर्च को बेटियों की पढ़ाई पर करें खर्च

आंचल का कहना है कि जो लोग शादियों व अन्य समारोहों में बेकार धन की बर्बादी करते हैं, उस धन को बेटियों की पढ़ाई पर खर्च करें। आंचल ने कहा कि वह अपने देश में ही नौकरी कर जरूरतमंद लोगों का उपचार करेंगी।

--------------

दादा ने देखा था सपना

आंचल के पिता बाथू पंचायत के प्रधान हैं। आंचल ने बताया कि उसके डॉक्टर बनने का सपना दादा स्व. सेवानिवृत्त सूबेदार धनदेव सिंह राणा ने देखा था, जिसे पूरा करने में माता स्नेहलता और पिता केके राणा ने पूरा सहयोग किया।

--------------

इन्होंने दी बधाई

आंचल की इस उपलब्धि पर बाथू पंचायत उपप्रधान कुलविदर सिंह, बीडीसी वाईस चेयरमैन हरोली मलकीत सिंह, कांगडा कोआपरेटिव बैंक निदेशक कुलविदर सिंह, पवन ठाकुर, सुमन ठाकुर, विपिन राणा व पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश राणा ने आंचल को बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.