Move to Jagran APP

ऊना में दूसरे दिन 6305 किशोरों को लगी वैक्सीन

जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 07:48 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jan 2022 07:48 PM (IST)
ऊना में दूसरे दिन 6305 किशोरों को लगी वैक्सीन
ऊना में दूसरे दिन 6305 किशोरों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए शुरु किए गए कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को 6305 को पहली डोज दी गई। इस तरह दो दिन में इस आयु वर्ग 14,174 किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। यह जानकारी को उपायुक्त राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 तक पैदा हुए सभी किशोर टीकाकरण के पात्र हैं। जिला के पांचों स्वास्थ्य खंडों में 47 स्कूलों में शिविर लगाकर इनका टीकाकरण किया गया। जिले में 33,400 किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि किशोरों को टीकाकरण करवाने के लिए वेबसाइट पर स्लाट बुक करने की जरूरत नहीं है। उनके लिए पंजीकरण ही काफी है। इसके अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी डोज लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य खंड अम्ब के तहत रावमापा भरवाईं, रावमापा चितपूर्णी, रावमापा घंगरेट, रावमापा गिदपुर मलौण, रावमापा चुरुड़ू, राउपा नंदपुर, रावमापा डलोह, रावमापा लोहारा, रावमापा चाबाग, रावमापा सलोई, रावमापा ठठल में केंद्र बनाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा पिपलू, रावमापा लठियाणी, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा कलोह, एसबीएन पब्लिक स्कूल बड़ोह, रावमापा मरवाड़ी, रावमापा ओयल, रावमापा रामनगर नकड़ोह, जीएमएस टुडखरी, रावमापा संघनेई, रावमापा पीरथीपुर, रावमापा कन्या चलेट, शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, रावमापा मावा कहोलां, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा नंगल कलां, रावमापा पंडोगा, रावमापा पोलियां बीत, रावमापा पालकवाह, रावमापा पूबोवाल, रावमापा कांगड़, रावमापा ईसपुर, रावमापा बीटन में केंद्र बनाया है।

वहीं स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना, जेएस विजडम स्कूल ऊना, डीएवी वमापा ऊना, एसडी पब्लिक स्कूल, बाल मृदुल पब्लिक स्कूल, जेआर माडल स्कूल, माउंट एवरेस्ट स्कूल, स्वामी रामतीर्थ स्कूल, एसएसआरवीएम स्कूल कोटला कलां, रावमापा कोटला कलां, रावमापा टक्का, गुरु पब्लिक स्कूल, स्कालर यूनिफाइड पब्लिक स्कूल अप्पर अरनियाला, रावमापा बदोली में कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.