संवाद सूत्र, अर्की : उपमंडल की ग्राम पंचायत बातल की महिलाओं के लिए यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोलन की ओर से अचार, पापड़ व मसाला बनाने का प्रशिक्षण दिया। दस दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर यूको आरसेटी संस्थान के डायरेक्टर राजेश तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यूको बैंक आरसेटी महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए हर वर्ष कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। इनमें महिलाओं को कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस कार्य को व्यवसाय के रूप में शुरू करें, ताकि वे अपने परिवार के भरण पोषण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। अंत में उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाली सभी 34 महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान निर्मला शर्मा, उर्मिला, मीरा, पुष्पलता, सरिता, मंजू, ब्रह्मदेई, प्रशिक्षिका गुरप्यारी, कार्यालय सहायक गोपाल, किरण कश्यप आदि मौजूद रहीं।
सोलन में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO