Move to Jagran APP

नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर

जिला में स्वाइन फ्लू के लगतार बढ़ रहे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 06:43 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 06:43 PM (IST)
नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर
नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर

संवाद सहयोगी, सोलन : जिले में स्वाइन फ्लू थम नहीं रहा है। जिलेभर में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा अभी तक 21 मामलों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है, लेकिन अभी तक जिला अस्पताल सोलन में इसकी जांच की व्यवस्था नहीं हुई है। सोलन में स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों को जांच के लिए या तो सीआरआइ कसौली या आइजीएमसी शिमला जाना पड़ रहा है।

loksabha election banner

सोमवार को सोलन अस्पताल से कुल सात मामले आइजीएमसी भेजे गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है, लेकिन इसकी जांच की कोई सही व्यवस्था यहां नहीं है। प्रभावित के सैंपल लेकर उन्हें शिमला आइजीएमसी भेजा जाता है और उसके बाद ही इस बीमारी का पता लगता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू विशेष प्रकार के एच1 एन1 वायरस से फैलता है। यह बीमारी इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी हो सकती है। लोगों से आग्रह किया है कि वे बुखार, खांसी, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखने पर समीप के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें। बुखार, खांसी, सिरदर्द, गला दुखना, नाक बहना, बदन दर्द, थकान, सांस लेने में कठिनाई तथा उल्टियां व दस्त होने की स्थिती में चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा लें। खांसते समय अपने मुंह एवं नाक को रुमाल से ढंक कर रखें।

-------

रोजाना पहुंच रहे 10 से 15 संदिग्ध मामले

जोनल अस्पताल सोलन में रोजाना 10 से 15 स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मामले पहुंच रहे हैं। इससे अस्पातल में अन्य रोगों के उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों व उनके तीमारदारों में स्वाइन फ्लू होने का खतरा बना रहता है। हालांकि अस्पताल में फ्लू से पीड़ितों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके बावजूद इस संक्रमित रोग के फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। बता दें कि सोलन अस्पताल में सोलन के अलावा शिमला व सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि जिला सोलन में स्वाइन फ्लू की दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध है। इससे भयभीत न हों और अपने समीप के स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकता पड़ने पर तुरंत परामर्श लें, ताकि संभावित रोगी को उपचार देकर ठीक किया जा सके। जिलेभर में अभी तक 21 लोगों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर लगभग 200 से अधिक संदिग्ध मरीजों को दवा दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.