शिमला और सोलन जिले में 1012 लोग कोरोना संक्रमित
जिला शिमला और सोलन में बुधवार को 1012 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जागरण टीम, शिमला, सोलन : जिला शिमला और सोलन में बुधवार को 1012 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शिमला जिले में 367 तो सोलन में 645 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। बुधवार को शिमला जिले में कोरोना के 367 मामले सामने आए थे। जिले में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शिमला के मशोबरा में कोरोना के सबसे ज्यादा 40 मामले सामने आए हैं। शिमला जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3166 हो गई है। शहर से लेकर गाव तक कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि लोग कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें।
वहीं सोलन जिले में बुधवार को 645 मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व लोगों की चिंता बढ़ गई है। जिले में दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जांच के लिए भेजे गए 2190 सैंपल में से 645 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। इसमें सबसे अधिक मामले धर्मपुर व नालागढ़ ब्लाक में सामने आए हैं। सोलन शहर में में 44, नालागढ़ ब्लाक में 340, धर्मपुर ब्लाक में 144, सायरी ब्लाक में 12, अर्की ब्लाक में 82, चंडी ब्लाक में 13 जबकि अन्य क्षेत्रों में 10 मामले सामने आए हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 2141 हो गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए एहतियात बरतने की अपील की है। घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें।
Edited By Jagran